Trending Photos
पटना : India Post Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय डाक सुनहरा मौका लेकर आया है. इंडिया पोस्ट ने डाक सहायक (पीए), छंटनी सहायक (एसए), बचत बैंक नियंत्रण संगठन आईपीए (एसबीसीओ) में डाक सहायक, पोस्टमैन और मल्टीटास्किंग स्टाफ के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती पोस्ट ऑफिस, रेलवे मेल सर्विस में होगी और असम पोस्टल सर्कल के पोस्टल स्टोर्स डिपो में होगी. भर्ती की अंतिम तारीख 27 जुलाई है.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते है आवेदन
डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार भर्ती के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट dopsortsrecritment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डाक विभाग में किस पद पर निकली है भर्ती
जानकारी के लिए बता दें डाक विभाग में पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस के पद के लिए भर्ती निकली हैं. पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं या इसके समकक्ष पास होना जरूरी है. साथ ही ज्वाइनिंग लेटर जारी करने से पहले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर संस्थान से बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पेश करना होगा. साथ ही पोस्टमैन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए, साथ ही स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए. इसके अलावा एमटीएस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
भर्ती के लिए क्या होगी आयुसीमा
जानकारी के लिए बता दें कि पोस्टमैन, पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं एमटीएस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18-25 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा.
किस पद पर कितना मिलेगा वेतन
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक मिलेगा. वही पोस्टमैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69100 रुपये महीना तक मिलेगा. एमटीएस पद पर चयनित उम्मीदवार को 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये महीना तक वेतन मिलेगा.
भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
डाक विभाग में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट dopsortsrecritment.in पर जाना होगा. यहां उम्मीदवार को खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर फीस का भुगतान करना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने व डेटा जमा करने के बाद सबमिट कर दें.