Holi 2023 Special Train: होली पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, फटाफट करें टिकट बुक
Advertisement

Holi 2023 Special Train: होली पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, फटाफट करें टिकट बुक

Holi 2023 Special Train: अगर आप भी बिहार से है और होली पर घर जाना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. होली के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन पटना-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, बरौनी-पुणे और जयनगर-मुंबई के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. 

Holi 2023 Special Train: होली पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, फटाफट करें टिकट बुक

पटनाः Holi 2023 Special Train: अगर आप भी बिहार से है और होली पर घर जाना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. होली के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन पटना-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, बरौनी-पुणे और जयनगर-मुंबई के मध्य होली स्पेशल ट्रेन (Holi 2023 Special Train) का परिचालन करने का निर्णय लिया है. 

आनंद विहार-पटना-आनंद विहार साप्ताहिक होली स्पेशल
आनंद विहार पटना सुपरफास्ट गाड़ी सं. 03256 आनंद विहार से वापसी में 10 मार्च से 24 मार्च तक हर शुक्रवार और सोमवार को चलाई जाएगी. यह गाड़ी आनंद विहार से रात साढ़े 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:20 पर पटना पहुंचेगी. 

वहीं गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट दिनांक  9 मार्च से 23 मार्च तक हर गुरुवार और रविवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.  

होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 05561/05562
जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई-जयनगर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन कुछ इस तरह होगा. गाड़ी संख्या 05561 जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई साप्ताहिक ट्रेन 11 मार्च से 25 मार्च तक चलाई जाएगी. शनिवार को जयनगर से 23 बजकर 50 मिनट बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 12 बजकर 20 मिनट बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई पहुंचेगी. 

वहीं गाड़ी संख्या 05562 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई-जयनगर 14 मार्च से 28 मार्च तक सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 13 बजकर 30 मिनट बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 8 बजे जयनगर पहुंचेगी. यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर रुकेगी.

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर गाड़ी संख्या 05271 ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर साढ़े 3 बजे चलेगी. जिसके बाद रविवार को शाम साढ़े 4 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. 

वहीं, यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या 05272 वीकली स्पेशल ट्रेन 13 मार्च से 27 मार्च तक यशवंतपुर चलेगी. ये ट्रेन हर सोमवार को साढ़े 7 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

बरौनी-पुणे-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल 
होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05279 बरौनी-पुणे से 9 मार्च और 16 मार्च को गुरुवार को बरौनी से 12 बजकर 10 मिनट बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22 बजकर 30 मिनट बजे पुणे पहुंचेगी. 

वहीं ट्रेन संख्या 05280 पुणे-बरौनी 11 मार्च और 18 मार्च शनिवार को पुणे से 5 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13 बजकर 30 मिनट बजे बरौनी पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस के महासचिव आलोक दुबे समेत चार नेता 6 साल के लिए हुए सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

Trending news