GT vs MI IPL 2023 Qualifier 2 Dream11 Prediction: दूसरे क्वालीफायर में गुजरात के सामने मुंबई, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए ड्रीम XI
Advertisement

GT vs MI IPL 2023 Qualifier 2 Dream11 Prediction: दूसरे क्वालीफायर में गुजरात के सामने मुंबई, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए ड्रीम XI

GT vs MI Dream11 Prediction in Hindi: आईपीएल 2023  दूसरा क्वालीफायर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच  होगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा.

 (फाइल फोटो)

GT vs MI Dream 11 Prediction: GT vs MI Dream11 Prediction in Hindi: आईपीएल 2023  दूसरा क्वालीफायर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच  होगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स सुपरकिंग्स का सामना करेगी. तो आइये जानते हैं कि आप किन खिलाड़ियों को चुन कर अपनी ड्रीम XI बना सकते हैं: 

 

गुजरात के गेंदबाजों के सामने मुंबई के बल्लेबाजों की चुनौती 

ये मैच गुजरात के गेंदबाजों और मुंबई के बल्लेबाजों के बीच खेला जाएगा. मुंबई की बल्लेबाज़ी इस सीजन के दूसरे सत्र में बेहद शानदार रही है. टीम का लगभग हर खिलाड़ी फॉर्म में हैं. सूर्यकुमार यादव, तिलक, नेहल, ग्रीन और टिम डेविड ने अभी तक टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की है. रोहित शर्मा हालांकि अभी तक अपनी फॉर्म से जूझते हुए नज़र आ रहे हैं. 

इसके अलावा अगर गुजरात की गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने टीम की गेंदबाज़ी को और ज्यादा खतरनाक बना दिया है. राशिद खान और नूर अहमद मिडिल ओवर में विकेट हासिल कर रहे हैं. ऐसे में अगर गुजरात को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उनके गेंदबाजों को अच्छा करना होगा. 

इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं ड्रीम XI: 

कप्तान- शुभमन गिल
उपकप्तान – कैमरून ग्रीन
विकेटकीपर- इशान किशन
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेविड मिलर, शुभमन गिल
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज- पीयूष चावला, आकाश मधवाल, राशिद खान, मोहम्मद शमी

दोनों टीम की संभावित XI

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ और आकाश मधवाल.

Trending news