भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे राज्यपाल, जानिए कार्यक्रम का शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1285517

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे राज्यपाल, जानिए कार्यक्रम का शेड्यूल

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में  3 अगस्त, यानी बुधवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान शिरकत करेंगे.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे राज्यपाल, जानिए कार्यक्रम का शेड्यूल

मधेपुराः मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 3 अगस्त यानी कल दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. विश्वविद्यालय के लिए ये चौथा दीक्षांत समारोह है. कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान शिरकत करेंगे. वहीं बिहार सरकार के कई मंत्री विधायक भी होंगे सामिल,दरअसल विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में कुलपति कार्यालय के सामने भव्य पंडाल बनाया गया है, जहां राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान मुख्य अतिथि होंगे और विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के ऊर्जा, योजना एवं विकाश मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री चौधरी होंगे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री यादव दीक्षांत भाषण देंगे. 

प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा
समारोह को लेकर मंगलवार को मधेपुरा डीएम श्याम बिहारी मीणा और एसपी राजेश कुमार ने समारोह स्थल और संत अवध महाविद्यालय के खेल मैदान में स्थित हेलिपैड स्थल पर पहुंकर तैयारियों, विधि व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा भी लिया. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद महामहिम कुलाधिपति फागू चौहान बाबा सिंघेश्वर धाम पहुंचकर बाबा सिंहेश्वर नाथ का दर्शन कर जलाभिषेक भी करेंगे. वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार कुलाधिपति सुबह 11:50 बजे संत अवध बिहारी कॉलेज हेलिपैड स्थल पर हेलीकाप्टर से उतरेंगे, वहां से दोपहर 12 बजे कुलपति डॉ० आर के पी रमन के आवास पहुंचेंगे. 

ये है कार्यक्रम का शेड्यूल
इसके बाद दोपहर 12 :20 से 02 :05 मिनट तक दीक्षांत समारोह में छात्रों के बीच गोल्ड मैडल और प्रमाण पत्र भी वितरण करेंगे. दोपहर 02:30 बजे सड़क मार्ग के जरिये सिंघेश्वर मंदिर जायेंगे और मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पुनः 03 बजे हेलीकाप्टर से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे, कुलाधिपति के आगमन एवं प्रस्थान के समय उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. कार्यक्रम के मद्देनजर मधेपुरा डीएम श्याम बिहारी मीना तथा मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि महामहिम कुलाधिपति के आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है, सभी चिन्हित जगहों पर भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसी तरह का कोई चूक ना हो सके.

Trending news