Trending Photos
पटना: Ganesh Chaturthi 2022: धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है. इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.
अगर कोई काम बहुत उपाय करने के बाद भी पूरा नहीं हो रहा है तो गणेशजी को 4 नारियल माला में पिरोकर चढ़ाएं और
उनसे अपना संकट दूर करने की प्रार्थना करें .देखते ही देखते आपका काम अपने आप बन जाएगा.
कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर ‘जय गणेश, काटो क्लेश’ कहते हुए भगवान गणेशजी का समर्पित कर दें . उसके बाद उस धागे को अपने पर्स में रखें .ऐसा करने से इंटरव्यू तथा परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है
गणेश चतुर्थी पर शुद्ध पानी से गणपति का अभिषेक करें .इसके बाद गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ कर मावे के लड्डू का भोग चढ़ाएं .भगवान को मन ही मन अपनी प्रार्थना कहें, तुरंत लाभ होगा.
Ganesh Chaturthi पर हाथी को हरा चारा खिलाएं तथा गणेशजी के मंदिर में जाकर अपनी समस्या दूर करने के लिए भगवान से प्रार्थना करें. कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या दूर होगी.
गणेश चतुर्थी को सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं. थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें. ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है.
गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दुर्वा के साथ चढ़ाएं. इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं.