Foot Pain: पैरों की मांसपेशियों में दर्द और सूजन की शिकायत अक्सर लोगों को रहती है. जैसे कि ज्यादा जिम करना, एक पॉजिशन पर लंबे समय तक खड़े रहना, दिन भर की थकान, हाई सोडियम और हाई ब्लड प्रेशर के कारण ऐसे में हर बार पेनकिलर लेना सही नहीं है.
Trending Photos
पटनाः Foot Pain: पैरों की मांसपेशियों में दर्द और सूजन की शिकायत अक्सर लोगों को रहती है. बहुत सी चीजें इस दर्द का कारण हो सकती हैं. जैसे कि ज्यादा जिम करना, एक पॉजिशन पर लंबे समय तक खड़े रहना, दिन भर की थकान, हाई सोडियम और हाई ब्लड प्रेशर के कारण ऐसे में हर बार पेनकिलर लेना सही नहीं है. ऐसे में आप राहत पाने के लिए यहां कुछ घरेलू उपचार काम कर सकते हैं.
पैर की मांसपेशियों में दर्द का इलाज
1. सरसों तेल गर्म करके लगाएं
सरसों के तेल को एंटी इंफ्लेमेटरी कहा जाता है जो कि मांसपेशियों के दर्द में कारगर है. अगर आपके मांसपेशियों में लगातार दर्द हो रहा है और बेचैनी महसूस हो रही है. तो आपके लिए सरसों का तेल कारगर तरीके से काम कर सकता है. इस गुनगुना करें और इसे अपने पैरों में लगा कर मांसपेशियों की मालिश करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होगा, बेचैनी से राहत महसूस होगी और आप आराम महसूस करेंगे.
2. लौंग और हल्दी का तेल लगाएं
पैरों की मांसपेशियों में अगर लगातार दर्द हो रहा हो तो, आप लौंग और हल्दी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तेल जहां दर्द में फायदेमंद होता है. वहीं ये आपकी मांसपेशियों की सूजन को कम करता है. साथ ही ये नसों में हो रही बेचैनी में भी कारगर तरीके से काम करता है. इस तरह ये मांसपेशियों के दर्द में कारगर तरीके से काम करता है.
3 अदरक और लहसुन का काढ़ा पिएं
अदरक और लहसुन दोनों का ही अर्क दर्द से निजात दिलाने में मददगार है. ये दोनों ही एंटी इंफ्लेमेटरी है और दर्द से निजात दिलाने में मददगार है. साथ ही इसके एंटीऑक्सीडेंट्स भी इससे राहत पाने में मदद कर सकते हैं. तो, अदरक और लहसुन को कूच कर पानी में उबाल लें. अब इस पानी को छान लें और इसमें काला नमक मिलाकर पिएं.
4. सेंधा नमक के पानी में पैर रखें
सेंधा नमक का पानी सूजन और दर्द को दूर रखने में कारगर है. क्योंकि ये सूजन, बेचैनी और दर्द को सोख लेता है और दर्द से निजात दिलाता है. तो, गर्म पानी लें, इसमें सेंधा नमक मिलाएं और इसमें पैर रखें. ये सूजन और दर्द से राहत दिलाने में मददगार है. तो, इन नुस्खों का इस्तेमाल करें और इससे बचें.
यह भी पढ़ें- Hibiscus Health Tips: गुड़हल के फूल में है जवानी बनाए रखने का गुण, त्वचा रोग में भी होगा फायदा