Patna News: पटना पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, लखीसराय में बाइक चोर गैंग का खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2564976

Patna News: पटना पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, लखीसराय में बाइक चोर गैंग का खुलासा

Bihar Crime News: पटना पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में कुछ लोग तेलंगाना के रहने वाले हैं. उधर लखीसराय पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पटना पुलिस

Bihar Crime News: बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार के पदभार संभालते ही पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने तेलंगाना से साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों को धर दबोचा है. पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले सरगना सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पटना में ऑनलाइन लोन प्रोवाइड के नाम पर शातिर लोगों को अन्य ऑनलाइन माध्यमों से अपना शिकार बनाते और ग्राहकों से लोन सर्टिफिकेट अप्रूव्ड ऑनलाइन भेजने के नाम पर 15 हजार की ठगी कर लेते थे. पटना साइबर थाने की टिम लगातार ऐसे शातिरों के ऑनलाइन ठगी के माध्यमों पर पैनी निगाह रखती है. इसी कड़ी में मिले इनपुट पर पटना साइबर टीम ने रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी इलाके में पहुंची, जहां एक फ्लैट में धाबा बोल कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से साइबर थाना पुलिस ने एक लैपटॉप, 13 मोबाइल, 3 स्टंप, बजाज फाइनेंस एलटीडी मनी रिसिप्ट बरामद हुआ है. गिरोह का सरगना नालंदा जिले के 6 बीघा कतरी सराय का रहने वाला 26 वर्षीय गोपाल कुमार उर्फ राहुल फरार है. फिलहाल पुलिस ने उसके साथ तेलंगाना के रहने वाले गुट्टा शिव कुमार, मारुति, वारला सुधाकर और पी विक्रम रंगा रेड्डी गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में तेलंगाना से आए गिरफ्तार युवकों ने बताया कि उसे 3 महीने पहले सरगना गोपाल ने पटना बुलाया था और उसके बाद उन लोगों को प्रति महीना 15 हजार देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी में लगाया गया था. पुलिस अब सरगना गोपाल कुमार उर्फ राहुल का एक अन्य फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- बक्सर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, मुजफ्फरपुर में ऑटो सवार पर फायरिंग

उधर लखीसराय थाना पुलिस ने पिपरिया, किऊल और लखीसराय थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक प्लसर, एक होंडा साइन और एक टीवीएस राइडर बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार लोगों की पहचान बब्लू तांती उर्फ केहवा ,सिकंदर कुमार उर्फ बंटी और अर्जुन यादव के रूप में हुई है. एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि शहर में बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही थी. जिसके बाद पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने बब्लू तांती को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो बब्लू तांती के निशानदेही पर सिकंदर और अर्जुन यादव को भी गिरफ्तार किया गया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news