Engineers Day: भारत में हर साल 15 सितंबर को 'इंजीनियर्स डे' (Engineers Day) मनाया जाता है. इस दिन को भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के रूप में मनाया जाता है.
Trending Photos
पटनाः Engineers Day: भारत में हर साल 15 सितंबर को 'इंजीनियर्स डे' (Engineers Day) मनाया जाता है. इस दिन को भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के रूप में मनाया जाता है. फिल्म थ्री ईडियट्स के काबिल इंजीनियरिंग छात्र 'रैंचो' यानी आमिर खान को तो आप जानते ही है. इस तरह के तमाम रैंचो आपके दोस्त भी होंगे. तो आप अपने रैंचो दोस्त को इंजीनियर्स डे के मौके पर बधाई संदेश भेज सकते है.
1. भगवान ने इंसान को बनाया,
इंजीनियरों ने इंसानों की दुनिया को बनाया,
उनकी सुविधा के अनुसार.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
2. जिसका चित पावन होता है
नहीं भारी बस्ते ढोता है,
बैक आने पर नहीं रोता है
रातों को भी नहीं सोता है.
वही असल में इंजिनियर होता हैं.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
3. इंजीनियर के जीवन में परिवार और प्रेम कहाँ होता है
इनके तो प्रोग्राम में सिर्फ एरर होता है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
4. इंजीनियर वो होते हैं जो
कि अपनी कलम और दिमाग से
दुनिया का अविष्कार करते हैं.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
5. जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता,
जो नीचे गिरने से नहीं घबराता,
जो एग्जाम से खौफ नहीं खाता,
वही असल इंजीनियर है होता.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
6. हर इंसान इंजिनियर हैं
कुछ मकान बनाते हैं
कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं
कुछ मशीन बनाते हैं और
कुछ सपने बनाते हैं
और हम जैसे उनकी कहानियों को स्याही में डुबोकर
उन्हें अमर बनाते हैं
हैप्पी इंजीनियर्स डे
7. हर इंसान इंजीनियर है, कुछ मकान बनाते हैं,
कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं तो कुछ मशीन बनाते हैं,
और हम जैसे लोग उनकी कहानियों को,
स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं.
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं
8. दिलों में अपनी बेताबियां,
नजर में ख्वाबों की बिजलियां,
और 4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो,
तो इसका मतलब है कि तुम इंजीनियर हो.
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं
9. इंजीनियरिंग केवल 45 विषयों का अध्ययन नहीं है,
बल्कि यह बौद्धिक जीवन का नैतिक अध्ययन है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
10. एक असली इंजीनियर वो होता हैं,
जो अपने तेज़ दिमाग और अपने कलम से दुनिया का अविष्कार करता हैं
और दुनिया को नयी ऊंचाईयो पे ले जाता हैं.
हैप्पी इंजीनियर्स
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे ग्रामीण सोलर लाइट योजना का शुभारंभ, हर वार्ड में लगनी है 10 स्ट्रीट लाइट