Daily Panchang: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज शनिवार है, शनिदेवकी पूजा करें. जानिए पञ्चांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य हिमांशु उपमन्यु.
Trending Photos
पटना: Daily Panchang: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज शनिवार है, शनिदेवकी पूजा करें. जानिए पञ्चांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य हिमांशु उपमन्यु.
तिथि अमावस्या 01:15 PM
नक्षत्र मघा 09:04 PM
करण :
नाग 01:15 PM
किन्स्तुघ्ना 01:15 AM
पक्ष कृष्ण
योग शिव 03:45 AM
वार शनिवार
सूर्योदय 05:40 AM
चन्द्रोदय चन्द्रोदय नहीं
चन्द्र राशि सिंह
सूर्यास्त 06:20 PM
चन्द्रास्त 00:00
ऋतु शरद
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत 1944
शुभकृत
कलि सम्वत 5124
दिन काल 12:53 PM
विक्रम सम्वत 2079
मास अमांत श्रावण
मास पूर्णिमांत भाद्रपद
शुभ समय
अभिजित 11:53 - 12:45
अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त 05:54 AM - 06:45 AM
कंटक 11:53 AM - 12:45 PM
यमघण्ट 03:24 PM - 04:16 PM
राहु काल 09:05 AM - 10:41 AM
कुलिक 06:45 AM - 07:37 AM
कालवेला या अर्द्धयाम 01:38 PM - 02:30 PM
यमगण्ड 01:56 PM - 03:32 PM
गुलिक काल 05:54 AM - 07:30 AM
दिशा शूल
दिशा शूल पूर्व
ताराबल
अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
चन्द्रबल
मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन
शनिवार के उपाय
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास जाकर कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटना चाहिए और मन ही मन भगवान शनिदेव का ध्यान करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी उन्नति के मार्ग में कोई परेशानी नहीं आएगी.
अगर दाम्पत्य जीवन से खुशियां गायब हो रही है और इसके लिए शनिवार के दिन थोड़े से काले तिल लेकर पीपल के पेड़ के पास चढ़ाने चाहिए. तिल चढ़ाने के बाद पीपल की जड़ में पानी भी चढ़ाना चाहिए. इससे आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी.
जो व्यक्ति नौकरी की तलाश कर रहे हैं या आमदनी बढ़ने की मनोकामना कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही, तो शनिवार के दिन एक काला कोयला लाएं और उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही ‘शं शनैश्चराय नमः।’ मंत्र का जाप करें.
यह भी पढ़े- नीतीश कुमार अपनी कुर्सी एवं स्वार्थ के लिए गठबंधन को तोड़ते और जोड़ते हैं- रविशंकर प्रसाद