Daily Panchang 17 November: कल गुरुवार, पंचांग में जानें शुभ अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
Advertisement

Daily Panchang 17 November: कल गुरुवार, पंचांग में जानें शुभ अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

Daily Aaj Ka Panchang 17 November: कल गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं. 

(फाइल फोटो)

पटना: Daily Aaj Ka Panchang 17 November: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत रखने से भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. गुरुवार के दिन पीले कपड़ों को पहनना चाहिए. साथ ही कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए. ऐसे करने से घर में सुख शांति आती है. 
  
चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

आज विक्रम संवत 2079 की मार्गशीर्ष  मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि बृहस्पतिवार है आज अष्टमी तिथि प्रातः 7:57 तक रहेगी तदुपरांत नवमी तिथि आरंभ हो जाएगी आज मघा नक्षत्र सायं 9.21तक रहेगा तदुपरांत पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा आज सूर्योदय के समय इंद्र योग की स्थिति रहेगी आज गंड मूल नक्षत्र है अभिजीत मध्यान्ह 11:50 से 12:33 तक रहेगा तथा राहुकाल 1:30 से 2:54 तक रहेगा आज अमृत काल सायं 6:43 से 8:00 तक रहेगा

आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079 
मार्गशीर्ष मास 
कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि 
वार बृहस्पतिवार 
अष्टमी तिथि प्रातः 7:57 तक रहेगी 
तदुपरांत नवमी तिथि आरंभ हो जाएगी 
नक्षत्र- मघा नक्षत्र सायं 9:21 तक रहेगी 
तदुपरांत पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
सूर्योदय के समय इंद्र योग की स्थिति रहेगी 
आज गंड मूल नक्षत्र है 
अभिजीत मध्यान्ह 11:50 से 12:33 तक रहेगा 
राहुकाल 1:30 से 2:54 तक रहेगा 
अमृत काल सायं 6:43 से 8:00 तक रहेगा

यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 17 November: गुरुवार के दिन मेष जीवनसाथी के साथ बिताएंगे वक्त, सिंह को नौकरी में मिलेगी सफलता

Trending news