Daily Panchang 12 November: पंचांग में जानें शनिवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
Advertisement

Daily Panchang 12 November: पंचांग में जानें शनिवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

Daily Aaj Ka Panchang 12 November: कल शनिवार है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. शनि देव कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. इस दिन शनि देव की विधि- विधान से पूजा करने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Daily Panchang 12 November: पंचांग में जानें शनिवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

पटना: Daily Aaj Ka Panchang 12 November: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल शनिवार है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. शनि देव कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. इस दिन शनि देव की विधि- विधान से पूजा करने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. एक तरफ जहां शनि देव के अशुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं शनि के शुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. ऐसा माना जाता है कि शनि रंक को भी राजा बना सकते हैं.  

चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

आज का पंचांग आज विक्रम संवत 2079  मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि शनिवार है आज चतुर्थी तिथि रात्रि 10:25 तक रहेगी तदुपरांत पंचमी तिथि आरंभ हो जाएगी आज प्रातः काल में 7:33 तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा उसके उपरांत आद्रा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा आज सूर्योदय के समय सिद्धि योग है आज संकष्टी चतुर्थी है

आज का पंचांग 
विक्रम संवत 2079  
मार्गशीर्ष मास 
कृष्ण पक्ष 
चतुर्थी तिथि शनिवार 
चतुर्थी तिथि रात्रि 10:25 तक रहेगी 
तदुपरांत पंचमी तिथि आरंभ हो जाएगी 
आज प्रातः काल में 7:33 तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा 
उसके उपरांत आद्रा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
आज सूर्योदय के समय सिद्धि योग है 
आज संकष्टी चतुर्थी है

यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 12 November: शनिवार को मेष ऑफिस पॉलिटिक्स से बचें, कर्क मिल सकते है अशुभ समाचार

Trending news