TRE 3 Reexam: शिक्षक भर्ती परीक्षा की आ गई नई डेट, BPCS ने जारी किया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2312525

TRE 3 Reexam: शिक्षक भर्ती परीक्षा की आ गई नई डेट, BPCS ने जारी किया शेड्यूल

TRE 3 Reexam: बीपीएससी ने जारी पत्र में कहा कि परीक्षा 20 और 21 जुलाई को एक पाली में होगी. वहीं, 22 जुलाई को दोनों पालियों में परीक्षा होगी. ये परीक्षा राज्य के जिलों में आयोजित होगी. 

बीपीएससी ने TRE 3 पुनर्परीक्षा शेड्यूल जारी किया

TRE 3 Reexam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPCS) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए री-एग्जाम के पदों के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. आयोग स्कूल शिक्षक प्रतियोगी री-एग्जाम टीआरई 3.0 आयोजित करेगा. प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 19 से 22 जुलाई 2024 तक ये परीक्षा होगा. ध्यान रहे कि राज्य भर में शुरू किए गए भर्ती अभियान के जरिए से प्राथमिक शिक्षक (क्लास 1 से 5 तक), मध्य विद्यालय शिक्षक (क्लास 6 से 8 तक), माध्यमिक शिक्षक (क्लास 9 से 10 तक) और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक (क्लास 11 से 12) पद समेत कुल 87774 रिक्तियां भरी जानी हैं.  

बीपीएससी ने जारी पत्र में कहा कि परीक्षा 20 और 21 जुलाई को एक पाली में होगी. वहीं, 22 जुलाई को दोनों पालियों में परीक्षा होगी. ये परीक्षा राज्य के जिलों में आयोजित होगी. 

19 जुलाई से 22 जुलाई तक टीआरई 3.0 की परीक्षा होगी.
19 जुलाई से 21 तक 12 से 2 बजक 30 मिनट तक परीक्षा होगी. 
22 जुलाई को दो पाली में होगी परीक्षा.
19 जुलाई को वर्ग 6 से 8 के लिए होगी परीक्षा.
20 जुलाई को वर्ग 1 से 5 तक के लिए होगी परीक्षा.
21 जुलाई को वर्ग 9 से 10 तक की होगी परीक्षा.
22 जुलाई को वर्ग 11 और 12 तक की होगी परीक्षा.

fallback

बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक परीक्षा डेट डाउनलोड करें
बिहार बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक, स्कूल शिक्षक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रधान मास्टर पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम की पीडीएफ अपलोड की है. वे सभी उम्मीदवार जिन्हें इन परीक्षाओं में शामिल होना है. वह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध संशोधित शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

Trending news