'गरीब कल्याण योजना' से 80 करोड़ जनता को मिलेगा लाभ: सुशील मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar889296

'गरीब कल्याण योजना' से 80 करोड़ जनता को मिलेगा लाभ: सुशील मोदी

Patna News: केंद्र सरकार के गरीब कल्याण योजना को शुरू करने के फैसले पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आभार व्यक्त किया है

सुशील कुमार ने प्रधानमंत्री का जताया आभार.(फाइल फोटो)

Patna: पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. बढ़ते कोरोना के कारण कामागार मजदूरों की एक बार तकलीफें बढ़ने लगी है. दूसरे राज्य में काम कर रहे प्रवासी मजदूर फिर से पिछले साल की तरह लॉकडाउन के डर से अपने-अपने राज्य लौटने लगे हैं. जिससे उनके रोजी रोटी पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है. लेकिन इनकी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ गरीबों को योजना के तहत मुफ्त अनाज अनाज देने का फैसला लिया है.

इधर, केंद्र सरकार के फैसले पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'कोरोना की दूसरी लहर और आर्थिक गतिविधियों में व्यवधान के कारण उत्पन्न संकट से गरीब परिवारों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को फिर चालू करने का निर्णय करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार. बता दें कि 26 हजार करोड़ रुपये की इस योजना से देश के 80 करोड़ गरीबों को दो महीने तक 5 किलो अनाज मुफ्त मिलेगा. इससे श्रम प्रधान बिहार के 1 करोड़ 75 लाख गरीबों को लाभ मिलेगा.' 

ये भी पढ़ें-IGIMS में Corona के मरीजों का मुफ्त इलाज कराएगी बिहार सरकार: नीतीश कुमार

वहीं, दूसरे ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने लिखा, 'केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजना से पिछले साल 40 किलो अनाज प्रति व्यक्ति और 8 किलो दाल प्रति परिवार के हिसाब से आठ महीने तक गरीबों को मुफ्त अन्न सहायता प्राप्त हुई थी. इसे देखते हुए बिहार के गरीबों के लिए इस योजना का विस्तार पिछले साल छठ पर्व तक किया गया था.'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'कोरोना की दूसरी लहर के समय सरकार ऑक्सीजन, दवाई, जांच और व्यापक टीकाकरण के अलावा अन्न सहायता के साथ पूरी मुस्तैदी से पीड़ितों के साथ खड़ी है.'

Trending news