बिहार के अल्पंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी मंगलवार तड़के रोहतास जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि अन्य चार पुलिसकर्मी घायल बताए गए हैं.
Trending Photos
सासाराम: बिहार के अल्पंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी मंगलवार तड़के रोहतास जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि अन्य चार पुलिसकर्मी घायल बताए गए हैं.
बताया जाता है कि मंत्री अपने गृह क्षेत्र चैनपुर से वापस पटना लौट रहे थे. रास्ते में उनके एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन परसथुआ थाना क्षेत्र में एनएच-30 पर रूपी बांध गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कांस्टेबल जमालुद्दीन खान के रूप में हुई है.
#WATCH | Ganga Prasad Rajak, Sub Inspector, Sasaram says, "Driver died and 4 policemen were injured. The injured are undergoing treatment at a hospital in Sasaram..." https://t.co/mQ2ln9KuGW pic.twitter.com/31KIGZID2M
— ANI (@ANI) December 5, 2023
अन्य चार घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन कोचस क्षेत्र में पुलिस लाइन की थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिक्षक भी घायल जवानों से मिले. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
#WATCH | Bihar: Driver died and 4 policemen injured after the Police escort car of Bihar Minority Welfare Minister Jama Khan met with an accident in Rohtas pic.twitter.com/K4zpCw29Ir
— ANI (@ANI) December 5, 2023
इस घटना को लेकर सासाराम के सब इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद रजक ने बताया कि ड्राइवर की मौत हो गई और 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों का इलाज सासाराम के एक अस्पताल में चल रहा है. बताया कि मृतक की पहचान कांस्टेबल जमालुद्दीन खान के रूप में हुई है.
(इनपुट आईएएनएस)