Bihar NEET UG Counselling 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने बिहार नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है
Trending Photos
पटनाः Bihar NEET UG Counselling 2022: बिहार में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार नीट यूजी (Bihar NEET UG) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 14 अक्टूबर से शुरू हुई है.
20 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तारीख
नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण इच्छुक उम्मीदवार काउंसिल राउंड में शामिल होने के लिए बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. यूजी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2022 है. इस तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका इस लेख में नीचे देख सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
2. जिसके बाद होम पेज पर उपलब्ध खुल जाएगा. इसके बाद बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
4. इसके बाद आवेदन पत्र भर दें और शुल्क का भुगतान भी कर दें.
5. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज (होम पेज) डाउनलोड कर लें.
6. आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये
बीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये
ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये
अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये
अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये
बता दें कि रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड यानी डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.