Bihar News: रेलवे ने यात्रियों को होली पर दिया तोहफा, इन स्टेशनों पर रुकेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2149436

Bihar News: रेलवे ने यात्रियों को होली पर दिया तोहफा, इन स्टेशनों पर रुकेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

Bihar News: दानापुर मंडल के सदीसोपुर और वजीरगंज स्टेशनों पर 1 जोड़ी ट्रेनों के प्रायोगिक रूप से 2 मिनट का ठहराव शुरू किया है. इसके साथ ही भगवानपुर और गढ़हरा स्टेशनों पर भी इसी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे आम जनता को बेहतर सेवा मिलेगी और शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

Bihar News: रेलवे ने यात्रियों को होली पर दिया तोहफा, इन स्टेशनों पर रुकेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

पटना : होली के त्योहार पर रेलवे ने यात्रियों के लिए सुविधाएं और सेवाएं दोनों ही बढ़ाने का कार्य किया है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. साथ ही बता दें कि दानापुर मंडल के सदीसोपुर और वजीरगंज स्टेशनों पर 1 जोड़ी ट्रेनों के प्रायोगिक रूप से 2 मिनट का ठहराव शुरू किया है. इसके साथ ही भगवानपुर और गढ़हरा स्टेशनों पर भी इसी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे आम जनता को बेहतर सेवा मिलेगी और शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी

यहां दी गई है नई ट्रेनों की सूची:

गया-हावड़ा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या: 13024)

प्रायोगिक ठहराव: वजीरगंज स्टेशन (12.47 बजे)
प्रस्थान समय: 12.49 बजे

हावड़ा-गया एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या: 13023)

प्रायोगिक ठहराव: वजीरगंज स्टेशन (09.26 बजे)

प्रस्थान समय: 09.28 बजे

पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13201)

प्रायोगिक ठहराव: सदीसोपुर स्टेशन (00.20 बजे)
प्रस्थान समय: 00.22 बजे

लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13202)

प्रायोगिक ठहराव: सदीसोपुर स्टेशन (22.32 बजे)
प्रस्थान समय: 22.34 बजे
ध्यान दें: सदीसोपुर स्टेशन पर होने वाले ठहराव के कारण, गाड़ी संख्या 13201 का बिहटा स्टेशन पर आगमन समय 00.27 बजे होगा और प्रस्थान समय 00.29 बजे होगा. उसी तरह गाड़ी संख्या 13202 का दानापुर स्टेशन पर आगमन समय और प्रस्थान समय 22.48/22.50 बजे होगा.

जयनगर-पटना कमला गंगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15527)

प्रायोगिक ठहराव: गढ़हरा स्टेशन (08.25 बजे)
प्रस्थान समय: 08.27 बजे

पटना-जयनगर कमला गंगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15528)

प्रायोगिक ठहराव: गढ़हरा स्टेशन (20.47 बजे)
प्रस्थान समय: 20.49 बजे

रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या: 15515)

प्रायोगिक ठहराव: भगवानपुर स्टेशन (10.19 बजे)
प्रस्थान समय: 10.21 बजे

दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या: 15516)

प्रायोगिक ठहराव: भगवानपुर स्टेशन (15.49 बजे)
प्रस्थान समय: 15.51 बजे

इन नई व्यवस्था के साथ यात्री अब अपनी यात्रा को आसानी से संरचित कर सकते हैं. उन्हें ठहरने और अपने लक्ष्य तक पहुंचने में अधिक सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़िए- Jharkhand News: गढ़वा जिले में बाघ की दहशत, अब तक दो पशुओं को बनाया शिकार

 

Trending news