Bihar Flood News: सोनपुर में गंगा किनारे निचले इलाके में पानी घुस गया है, प्रसिद्ध काली घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. काली से हरिहरनाथ मंदिर के रास्ते जहां वाहन चला करता था, वहां अभी नाव चल रही है.
Trending Photos
Patna: बिहार के 15 जिले बाढ़ (Flood In Bihar) प्रभावित हैं, गंगा नदी (Ganga River) का जलस्तर बढ़ने से इसके आसपास के जिलों में संकट गहरा गया है. गंगा और इसकी सहायक नदियां भी बिहार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, सारण जिला के सोनपुर में गंगा और गंडक नदी का दबाव बढ़ गया है.
यही वजह है कि सोनपुर में गंगा किनारे निचले इलाके में पानी घुस गया है, प्रसिद्ध काली घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. काली से हरिहरनाथ मंदिर के रास्ते जहां वाहन चला करता था, वहां अभी नाव चल रही है.
सोनपुर हरिहर क्षेत्र अपने मेला और मंदिर के लिए पुरे देश में जाना जाता है, लेकिन इस समय सोनपुर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और निचले इलाके में पानी घुस गया है. सोनपुर का हाथी बाजार, समेत हरिहरनाथ मंदिर के आस पास का इलाका जलमग्न हो गया है, जेपी सेतु से निचे आने पर हरिनाथ मंदिर का मुख्य मार्ग पानी चढ़ जाने से यातायात बंद हो गया है. नमामि गंगे के तहत बना गंडक के किनारे सभी घाट जलमग्न हो गए हैं.
यही नहीं अब काली घाट से नाव जरिये श्रद्धलु मंदिर पहुंच रहे हैं और हरिहरनाथ मंदिर के परिसर तक गंगा और गंडक का पानी चढ़ गया है. कई जान इस बढ़ते पानी की वजह से जा चुकी है. सावन का महीना होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिहरनाथ मंदिर का रूख कर रहे हैं लेकिन कोरोना संक्रमण काल में गाइडलाइन के तहत मंदिर का पट बंद है.
यही वजह है कि मंदिर के बाहर श्रद्धालु पूजा कर रहे हैं और दूर दूर से लोग यहां जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं और मंदिर के बाहर से ही अपनी आस्था पूजा अर्चना के जरिये व्यक्त कर रहे हैं.