Bihar Crime: सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर हमलावरों ने मारी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2090848

Bihar Crime: सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर हमलावरों ने मारी गोली

Bihar Crime News: पटना के बाहरी इलाके के एक गांव में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नौबतपुर थाने के ममरेजपुर गांव के मूल निवासी महेश प्रसाद के रूप में की गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.

(फाइल फोटो)

पटना: Bihar Crime News: पटना के बाहरी इलाके के एक गांव में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नौबतपुर थाने के ममरेजपुर गांव के मूल निवासी महेश प्रसाद के रूप में की गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. परिजन पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

जानें क्या है पूरा मामला

इस घटना के सूचना मिलने के बाद नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा. इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.  गौरतलब है कि अपनी बाइक से प्रधानाध्यापक महेश मोचीबतपुर प्रखंड के शहररामपुर गांव स्थित हाई स्कूल से ड्यूटी खत्म कर अपने घर वापस आ रहे थे. इसी बीच  घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने रुस्तमगंज गांव के पास उनकी बाइक पर टक्कर मारी और फिर गोलियां चला दी. इस दौरान मौके पर ही प्रधानाध्यापक की मौत हो गई

पटना के फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने कहा,'पीड़ित शहररामपुर में सरकारी हाईस्कूल का प्रधानाध्यापक था. शाम करीब छह बजे बाइक से घर लौटते समय रुस्तमगंज गांव में बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया. पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई.'

उन्‍होंने कहा, 'हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस कुछ सुराग ढूंढने के लिए पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान ले रही है. सिहाग ने कहा, “हम हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी स्कैन कर रहे हैं.'

(इनपुट आईएएनएस के साथ) 

Trending news