Bihar Board Results 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट डेट का हुआ ऐलान! जानें कब आएगा परिणाम?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1584644

Bihar Board Results 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट डेट का हुआ ऐलान! जानें कब आएगा परिणाम?

Bihar Board Results 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट छात्रों के लिए बड़ी खबर है. रिजल्ट की तारीफ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

 (फाइल फोटो)

Patna: Bihar Board Results 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट छात्रों के लिए बड़ी खबर है. रिजल्ट की तारीफ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि 12वीं के रिजल्ट मार्च में और मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च तक या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है.

शुरू हो गया है मूल्यांकन 

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं की कांपियों का मूल्यांकन काम शुरू हो गया है. इसमें 10वीं की कांपियों की जांच 1 मार्च से 12 मार्च, 2023 तक होगी. जबकि 12वीं की कॉपी का  मूल्यांकन 24 फरवरी, 2023 से शुरू होकर 5 मार्च, 2023 तक होगा. इसके बाद ही रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. 

हालांकि अभी डेट की तारीख को लेकर छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा.  10वीं, 12वीं  रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र biharboardonline.com और विभिन्न अन्य आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

इस तारीख को हुए थे एग्जाम 

इस बार क्लास 10 की बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इसके अलावा क्लास 12 के एग्जाम 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक हुए थे. इस बार क्लास 12 की कुल 69,44,777 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. इसके अलावा कक्षा 10 की 96,63,774 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. 

इसके लिए  कुल 123 और 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि दरअसल, बिहार बोर्ड एग्जाम खत्म होने के एक महीने के भीतर रिजल्ट घोषित कर देता है. ऐसे में छात्रों को जल्द ही रिजल्ट की डेट भी पता चल जाएगी.

 

Trending news