केंद्र सरकार ने बिहार को दी खाद, अधिकारियों और डीलरों ने कर दिया बंदरबांट : संजय जायसवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1351837

केंद्र सरकार ने बिहार को दी खाद, अधिकारियों और डीलरों ने कर दिया बंदरबांट : संजय जायसवाल

भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल पर्याप्त मात्रा में बिहार को समय पर खाद उपलबध कराई है, लेकिन उसके बाद भी कालाबाजारी पर रोक नहीं रूक पा रही है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सही बोल रहे हैं.

केंद्र सरकार ने बिहार को दी खाद, अधिकारियों और डीलरों ने कर दिया बंदरबांट : संजय जायसवाल

पटना : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने राज्य में खाद घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में बिहार को केंद्र से भरपूर खाद मिली है. उसके बाद भी खाद की किल्लत बताई गई, क्योंकि जिलों में अधिकारियों और डीलर ने मिलकर खाद की कालाबाजारी की है. बिहार सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

बिहार में केंद्र समय पर पहुंचाती है खाद
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल पर्याप्त मात्रा में बिहार को समय पर खाद उपलबध कराई है, लेकिन उसके बाद भी कालाबाजारी पर रोक नहीं रूक पा रही है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सही बोल रहे हैं, लेकिन आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं का रहे. अगर कार्रवाई नहीं होगी, तो भाजपा इसके खिलाफ अभियान चलाएगी.

कालाबाजारी करने वालों को कानून का नहीं है डर
जायसवाल ने कहा कि बिहार में कानून का किसी को डर नहीं है. कई डीलर और अधिकारी ऐसे है जो पिछले कई दिनों से खाद की कालाबाजारी कर रहे है, लेकिन जानकारी के बाद भी इन पर कभी कार्रवाई नहीं होती है. अगर ऐसे अधिकारियों को प्रशासन कार्रवाई करें तो कभी खाद की कमी न हो.

ये भी पढ़िए - बेगूसराय गोलीबारी घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी को किया तलब, दिया ये बड़ा बयान

Trending news