23 मार्च को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के दौरान हंगामे पर काबू करने के लिए विधायकों (MLA) के साथ मारपीट और बदसलूकी मामले पर अब कार्रवाई हुई है.
Trending Photos
Patna: 23 मार्च को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के दौरान हंगामे पर काबू करने के लिए विधायकों (MLA) के साथ मारपीट और बदसलूकी मामले पर अब कार्रवाई हुई है. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस बात की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने दी है. उन्होंने कहा कि इस जांच में दोनों पुलिसकर्मी को दोषी पाया गया था.
बता दें कि 23 मार्च को विधानसभा परिसर में विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों की कमी होने की वजह से मार्शल और बिहार पुलिस के जवानों की नियुक्ति की गई थी. इस दिन विधानसभा में काफी हंगामा हुआ था. RJD ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल विधेयक का विरोध किया था. इसके अलावा विधायकों ने शाम को विधानसभा अध्यक्ष के कमरे के बाहर धरना दिया था और उनके घेराव किया था. इस दौरान पुलिस बल की मदद से विरोध करने वाले कई विधायकों को बलपूर्वक बाहर निकाला गया था. जिसके बाद विपक्ष ने आरोप लगाया था कि हंगामे को काबू करने के लिए विधायकों के साथ मारपीट और बदसलूकी हुई थी.
ये भी पढ़ें: कुर्सी का मोह साजिश पर पड़ा भारी! घर के 'भेदी' के साथ सत्ता में क्यों है JDU?
इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने बयान में कहा था कि किसी को भी व्यवहार और मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार करने की इजाजत नहीं हैं. चाहते वो सदस्य हो या कोई पुलिस अधिकारी. विधायकों के सम्माने के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता हैं. जिसके बाद उन्होंने आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. गुरुवार को जांच पूरी होने के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में दोषी पाए गए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
'