Trending Photos
पटनाः Daily Horoscope 20 November, Kal ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज रविवार है. रविवार को सूर्य देव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है.
रविवार को सूर्य को तांबे के लोटे में जल में कुमकुम डालकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे आपके जीवन में परिवर्तन आता है. प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देने वाले के चेहरे पर तेज झलकती है. सूर्य को अर्घ्य देने का धार्मिक, ज्योतिष और वैज्ञानिक स्तर पर भी लाभप्रद है. वेदों में भी सूर्य देवता को सेहत, जीवन और शक्ति के देवता के तौर पर माना जाता है. सूर्य देवता को सभी ग्रहों का राजा बोला जाता है. सूर्य देवता को कलयुग में एकमात्र दृश्य देवता के तौर पर भी माना जाता है. अगर आप सूर्य देव की नियमित रूप से पूजा करेंगे, तो आपके जीवन में शांति और खुशहाली आएगी.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
तुला राशि- आज रविवार के दिन जरूरत से ज्यादा मेहमानों के आगमन से आप परेशान हो उठेंगे. आपको कोई नीचा दिखाने का प्रयास कर सकता है.
आज क्या करें- रविवार के दिन आप धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करें और अपने आचरण को उसी के अनुरूप ढाले.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन ज्यादा बातूनी नहीं बने.
उपाय- रविवार के दिन आप प्रातः कालीन सूर्य के दर्शन करें और अपने आप को बलवान करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
वृश्चिक राशि- रविवार के दिन आत्मविश्वास डांवाडोल हो सकता है. अदालती पक्ष को मजबूत बनाने संबंधी चिंताएं बढ़ेगी.
आज क्या करें- रविवार के दिन आप समय और परिस्थिति देखकर ही कदम उठाए.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन खर्च की रफ्तार को बढ़ाएं नहीं. उस पर थोड़ा कंट्रोल रखें.
उपाय- रविवार के दिन घर की साफ-सफाई, मरम्मत आदि करें और घर में टूट-फूट नहीं रखें.
धनु राशि- रविवार के दिन आप आप अलग हटकर एक्टिविटी करेंगे. जैसे रोज से थोड़ा जल्दी उठेंगे, मंदिर जाएंगे, ऑफिस भी समय पर पहुंच जाएंगे. जिससे बॉस सहित अन्य सहकर्मी हतप्रभ हो जाएंगे.
आज क्या करें- रविवार के दिन कोई भी कार्य बुद्धिमत्ता पूर्वक करें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन समस्याओं से निराश न हो.
उपाय- रविवार के दिन आप प्रातः जल्द उठे और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मकर राशि- रविवार के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी. पारिवारिक जीवन के लिए मिश्रित रहने वाला है.
आज क्या करें- रविवार के दिन दाम्पत्य जीवन में प्रेम से रहे.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन कोई भी बीमारी को नजरअंदाज नहीं करें.
उपाय- रविवार के दिन काली उड़द स्वयं पर से उसारकर चौराहे पर फैंक दें.
कुंभ राशि- रविवार के दिन सरकारी कार्य गति पकड़ेंगे. आप अपने सपनों को हकीकत में तब्दील करेंगे.
आज क्या करें- रविवार के दिन पौष्टिक आहार लें, बच्चों को धार्मिक शिक्षा दे.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन समय का दुरुपयोग नहीं करें.
उपाय- रविवार के दिन मित्रों या अपने से छोटे भाई का सहयोग करें. इससे मंगल मजबूत होगा.
मीन राशि- रविवार के दिन कुटुंबीजनों में आपसी सामंजस्य रहेगा. खर्च होगा उतना पैसा प्राप्त भी हो जाएगा. भौतिक सुख-सुविधाओं से युक्त रहेंगे.
आज क्या करें- रविवार के दिन अपने अधीनस्थों का सम्मान करें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन बाहरी यात्रा को टाले.
उपाय- रविवार के दिन लाल वस्तुओं का सेवन करें व यथासंभव दान करें.