Aaj ka Rashifal 2 December: शुक्रवार के दिन तुला राशि के लोग कामकाज में न लें रिस्क, जानें अपनी राशि का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1466672

Aaj ka Rashifal 2 December: शुक्रवार के दिन तुला राशि के लोग कामकाज में न लें रिस्क, जानें अपनी राशि का हाल

आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है.

(फाइल फोटो)
पटनाः Aaj ka Rashifal 2 December, Today Horoscope: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है. ज्योतिषियों के अनुसार अगर शुक्रवार के दिन घर की महिलाएं पूजा करती हैं तो यह शुभ होता है. पूजा करने के बाद से धन-धान्य से भरपूर होता है. साथ ही शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक भी माना जाता है. शुक्रवार के दिन कई लोग मां संतोषी को प्रसन्न करने के लिए उनके व्रत भी करती है.    
 
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
 
तुला राशि - शुक्रवार के दिन अपनी या किसी नजदीकी रिश्तेदार की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए आवश्यक ऊर्जा और इच्छाशक्ति की जरूरत महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन में तकरार पैदा होगी. 
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन परिवार की जरूरतों को समय पर पूरा करें.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य की अनदेखी ना करें. 
 
उपाय- शुक्रवार के दिन लाल गुड़हल मां लक्ष्मी जी को अर्पित करें.
 
वृश्चिक राशि - शुक्रवार के दिन अपने जीवन-स्तर में सुधार लाने तथा सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आय से अधिक खर्च करेंगे. जिससे बजट गड़बड़ाएगा. नए संबंध बनेंगे. कानूनी, सरकारी कार्यों में धन और समय नष्ट होगा.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन चारों तरफ का वातावरण स्वच्छ रखें.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन बिजली और पानी का दुरुपयोग नहीं करें.
 
उपाय- शुक्रवार के दिन प्रात कालीन सूर्य के दर्शन करें और अर्घ्य दें.
 
धनु राशि- शुक्रवार के दिन कार्य-क्षेत्र में समस्याएं आ सकती है. मित्रों, सहयोगियों के साथ आपने जो संबंध बनाए है, उन्हें बिगड़ने न दें. लोकप्रियता, कामयाबी के नतीजे शानदार रहेंगे. सहजता से आप बहुत कुछ पा लेंगे. अचानक धन का लाभ, विरासत में कुछ मिलने तथा जीत की सम्भावना है.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन अपनों से बड़ों का आदर करें और घर आएं अतिथि का सत्कार करें.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन अपने कार्य का घमंड नहीं करें.
 
उपाय- शुक्रवार के दिन हरी सब्जियां और चारा गाय को खिलाएं.
 
मकर राशि - शुक्रवार के दिन प्यार और रोमांस बढ़ेगा, साथ ही विनम्रता रहेगी. व्यापार, नौकरी और पढ़ाई में शानदार सफलता से खुशी का एहसास होगा. आनंद, खुशी और उल्लास ये शीघ्र ही जीवन में प्रवेश करेंगे. अगर आप नया कार्य करने जा रहे है तो आपको नई राह मिलेगी. 
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन अपने सहकर्मी की मदद करें. 
आज क्या ना करे- शुक्रवार के दिन किसी को उधार देने से बचें.
 
उपाय- शुक्रवार के दिन श्री हनुमान जी के बाएं पैर का सिंदूर मस्तक पर लगाए और अपने काम पर निकल जाए.
 
कुंभ राशि - शुक्रवार के दिन आपको समस्याओं से निपटने के लिए सहारे की जरूरत होगी. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उभरेंगी. यदि आप कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते है, तो संघर्ष और परेशानियों का सामना कर पाएंगे. उनका अंत होगा. धन हानि हो सकती है.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन अपने जीवनसाथी को कोई उपहार दें.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन रिश्तों की अनदेखी नहीं करें.
 
उपाय- शुक्रवार के दिन खीर का भोग पितरों को लगाएं.
 
मीन राशि- शुक्रवार के दिन विद्यार्थी वर्ग को सफलता हासिल होगी. जीवनचर्या काफी व्यस्त रहेगी. यात्राओं का जोर रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. विरोधी प्रबल होंगे. नौकरी, व्यवसाय या स्थान परिवर्तन की संभावना है.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन बाग-बगीचे की देखरेख में समय व्यतीत करें.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन आसपास के लोगों से झगड़ा नहीं करें.
 
उपाय- शुक्रवार के दिन भोजन का एक हिस्सा गाय व कुत्ते को खिलाएं.
 

Trending news