झारखंड में मंगलवार से सरकार 2050 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीद हो रही है. वहीं, 182 रुपये बोनस भी दिया जा रहा है.
Trending Photos
रांची: झारखंड में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. झारखंड में मंगलवार से सरकार 2050 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीद हो रही है. वहीं, 182 रुपये बोनस भी दिया जा रहा है.
झारखंड (Jharkhand) के किसानों के लिए एक खुशखबरी है. अगर आप अपने धान की ब्रिकी करना चाहते हैं तो ना सिर्फ आपको न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद होगी. बल्कि प्रति क्विंटल धान बोनस भी दिया जा रहा है. झारखंड में मंगलवार यानी 1 दिसंबर से ही धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि 2020-2021 के लिए धान ख़रीद 1868 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित किया गया है. जबकि राज्य सरकार 182 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दे रही है.
इस साल अच्छी बारिश के कारण धान की अच्छी खेती हुई है और उम्मीद की जा रही है कि पिछले साल की तुलना में धान की अधिक खरीद हो सकेगी. इतना ही नहीं इस बार किसानों को धान की बिक्री के तीन दिन के अंदर ही 50 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. बाकि राशि जल्द ही किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. धान खरीद को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए हैं जिससे किसान गदगद हैं.