Bihar Flood: नालंदा के लोकायन नदी में बढ़ा जलस्तर, तटबंध टूटने से बेलदार बीघा गांव में घुसा पानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2367894

Bihar Flood: नालंदा के लोकायन नदी में बढ़ा जलस्तर, तटबंध टूटने से बेलदार बीघा गांव में घुसा पानी

Bihar Flood: बिहार के अधिकांश इलाकों में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है. बिहार में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होते ही जिले की कई नदियां उफान पर आ गई हैं. लगातार बारिश के कारण नालंदा की हिलसा नदी और करई परशुराय ​​की लोकायन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया है.

 

Bihar Flood: नालंदा के लोकायन नदी में बढ़ा जलस्तर, तटबंध टूटने से बेलदार बीघा गांव में घुसा पानी

Bihar Flood: बिहार में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होते ही जिले की कई नदियां उफान पर आ गई हैं. लगातार हो रही बारिश से नालंदा के हिलसा और करायपरसुराय प्रखंड की लोकायन नदी और गिरियक प्रखंड की सकरी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. हालांकि नालंदा जिले की अन्य नदियां अभी भी सूखी हैं.

गांव में पानी घुसने से लोगों परेशान 
नालंदा के हिलसा और करायपरसुराय प्रखंड में लोकायन नदी का जलस्तर बढ़ने से किसान खुश हैं. वहीं, गांव में पानी घुसने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. हिलसा में लोकायन नदी के पानी के कारण राढ़ी चिलका के पास तटबंध टूट गया और बेलदारी और मुसाढ़ी गांव के दर्जनों घरों में लोकायन नदी का पानी घुस गया. हालांकि, हिलसा एसडीओ लगातार इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नालंदा में गोलीबारी से महिला घायल, पटना में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी मची

राहत की बात यह है कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन फिर भी नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जिन इलाकों में पानी के बहाव के कारण तटबंध टूटा है, वहां बोरियों में मिट्टी भरकर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. ताकि पानी के बहाव को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: Panchayati Raj Vibhag : इन 12 जिलों के किसी ग्राम पंचायत में नहीं है कोई पुस्तकालय

Trending news