Indian Railway: कोहरे की वजह से रेलवे का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों को किया गया रद्द, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1458032

Indian Railway: कोहरे की वजह से रेलवे का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों को किया गया रद्द, यहां देखें लिस्ट

बिहार में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. राज्य में लगातार ठंड और कोहरे का प्रभाव बढ़ रहा है. बढ़ते हुए कोहरे की वजह से अब इसका असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनों विलंब से चल रही हैं.

 (फाइल फोटो)

Muzaffarpur: बिहार में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. राज्य में लगातार ठंड और कोहरे का प्रभाव बढ़ रहा है. बढ़ते हुए कोहरे की वजह से अब इसका असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनों विलंब से चल रही हैं. वहीं कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. 

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कही ये बात 

कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी है. हीं, कई अन्य ट्रेनों के परिचालन के दिनों में भी कमी की गई है. इससे पहले भी कई ट्रेनों को कोहरे की वजह से रद्द करने का फैसला किया था, 

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द करने का फैसला 

  • 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक 12537-12538  मुजफ्फरपुर-बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला किया गया है. 

  • 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं मंगलवार को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. 

  • 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. 

  • 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस का परिचालन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को नहीं किया जाएगा. 

  • 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद्द करने का फैसला किया गया है.

  • 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार व बुधवार को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. 

  • 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार व बुधवार को रद्द करने का फैसला किया गया है. 

रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. अब उन्हें यात्रा के लिए और तरीकों को देखना पड़ेगा. हालांकि रेलवे ने साफ़ किया है कि टिकट कैंसिल कराने के बाद यात्रियों को पूरा पैसा मिल जाएगा.

 

Trending news