गोपालगंज पुलिस ने किराना व्यवसायी के अपहरण की सुलझाई गुत्थी, चार बदमाश गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1300097

गोपालगंज पुलिस ने किराना व्यवसायी के अपहरण की सुलझाई गुत्थी, चार बदमाश गिरफ्तार

हथुआ एडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पिछले 9 अगस्त विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अपहृत किराना व्यवसायी मधुकर वर्मा किराना दुकान से घर लौट रहे थे. इसी बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था.

गोपालगंज पुलिस ने किराना व्यवसायी के अपहरण की सुलझाई गुत्थी, चार बदमाश गिरफ्तार

गोपालगंजः गोपालगंज पुलिस ने तीन दिन पूर्व अपहृत किराना व्यवसायी को सकुशल बरामद कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओ के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस और हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपहरणकर्ताओ से पूछताछ कर रही है.

घटना का क्या है पूरा मामला
हथुआ एडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पिछले 9 अगस्त विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अपहृत किराना व्यवसायी मधुकर वर्मा किराना दुकान से घर लौट रहे थे. इसी बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. वही उसके परिजन अंगद वर्मा के लिखित आवेदन के आधार पर विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. अपहृत मधुकर वर्मा का मोटर साईकिल लक्ष्मीपुर बगीचा के पास सड़क के किनारे में लवारिश अवस्था में बरामद किया गया. 

पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सुत्रों के माध्यम से घटना में शामिल संदिग्ध ध्यान प्रकाश यादव उर्फ छोटु यादव के घर पर छापामारी किया, तो तुरंत अपहरण कर्ता द्वारा अपहृत मधुकर वर्मा को मुक्त कर दिया गया. जिसे पुलिस द्वारा सकुशल यूपी के वरियारपुर थाना क्षेत्र घटैला गांव से बरामद किया गया. विजयीपुर थाना द्वारा त्वरित करवाई करते हुए कार से भाग रहे अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से एक देसी पिस्तौल , एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व दो चाकू, मोबाईल फोन बरामद किया गया है. वही पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अपहरणकर्ता द्वारा अपना अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे मधुकर वर्मा का अपहरण करके बरियारपुर थाना ( यू. पी ) स्थित जंगल झाड़ी के बीच बंदा एसपी एकेडमी के भवन में छिपा कर रखे थे.

ये भी पढ़िए- बिहार में मंत्रिमंडल गठन से पहले सोनिया गांधी और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से मिलने पहुंचे तेजस्वी

Trending news