Train Status: बगहा ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट, यात्रियों के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2165247

Train Status: बगहा ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट, यात्रियों के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Bagha Train Accident: बिहार के बगहा में तकरीबन 12 घंटे से नरकटियागंज - गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप है. तत्काल दुर्घटना सहायता ट्रेन को मौके पर बुलाया गया है. दरअसल, मंगलवार (19 मार्च) की रात्रि माल ट्रेन डिरेल होने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

बगहा ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट

बगहाः Bagha Train Accident: बिहार के बगहा में तकरीबन 12 घंटे से नरकटियागंज - गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप है. तत्काल दुर्घटना सहायता ट्रेन को मौके पर बुलाया गया है. दरअसल, मंगलवार (19 मार्च) की रात्रि माल ट्रेन डिरेल होने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. लिहाजा डिरेल ट्रेन की बोगियों को पटरी पर लाने की कवायद में बीती रात से ही रेल कर्मी और अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ जुटे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि राजस्थान से बंगाल शिफ्ट होने जा रही सेना की स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात अचानक बगहा स्टेशन पर पहुंचने के दौरान डिरेल हो गई. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना गोरखपुर - नरकटियागंज रेलखंड के बगहा में गुमटी नंबर 50 C पर हुई. हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. लिहाजा करीब आधा दर्जन ट्रेनों का बीती रात से ही रूट परिवर्तित कर दिया गया है. जो इस प्रकार है...

समस्तीपुर मंडल के बगहा स्टेशन पर आज 19.20 बजे एक मालगाड़ी के 02 वैगन के अवपथन के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित है. सुरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और आंशिक समापन किया गया है. जिसका विवरण निम्नानुसार है -

दिनांक 19.03.24 रात्रि से खुलने वाली गाड़ियां जिन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है -
1. गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते
2. गाड़ी सं. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण के रास्ते

दिनांक 19.03.24 को खुलने वाली गाड़ियां जिनका आंशिक समापन/प्रारंभ किया जा रहा है -
1. गाड़ी सं. 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ कप्तानगंज से.
2. गाड़ी सं. 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन नरकटियागंज में
3. गाड़ी सं. 05039 नरकटियागंज-नकहा जंगल पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ वाल्मीकिनगर रोड से
4. गाड़ी सं. 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर का आंशिक समापन पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में
5. गाड़ी सं. 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर का आंशिक समापन वाल्मीकिनगर रोड में ।
6. गाड़ी सं. 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज पैसेंजर का आंशिक समापन कप्तानगंज में ।

इसके साथ ही गाड़ी सं. 15202 बगहा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 20.03.2024 को बगहा के बदले नरकटियागंज से पाटलिपुत्र के प्रस्थान करेगी.                                   

वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने जनहित में रेल यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं जो इस प्रकार है.
हेल्पलाइन नंबर :
बगहा : 9931611266
नरकटियागंज : 9110966252, 8102919184
बेतिया : 8102918533
बापूधाम मोतिहारी : 8102918853
समस्तीपुर : 6203139186
दरभंगा : 8102918508
सीतामढ़ी : 8102918527

बता दें कि बगहा में मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण यात्रियों की मुश्किलें फिलहाल बढ़ गईं हैं. लिहाजा जनहित में जानकारी साझा करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं. क्योंकि इस रूट की सभी ट्रेनों को मुजफ्फरपुर, छपरा और कप्तानगंज की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. 
इनपुट- इमरान अजीज

यह भी पढ़ें- Bagaha News: सेना के जवानों से भरी ट्रेन पटरी से उतरी, टला बड़ा रेल हादसा

Trending news