Munger News: CBSE सेमेस्टर-2 के रिजल्ट में गड़बड़ी, एचएस कॉलेज में ABVP का धरना जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2565905

Munger News: CBSE सेमेस्टर-2 के रिजल्ट में गड़बड़ी, एचएस कॉलेज में ABVP का धरना जारी

Munger News: सीबीसीएस सेमेस्टर टू की परीक्षा फल के अंक पत्र में कॉलम खाली परीक्षार्थी के रिजल्ट को प्रमोट किया. परीक्षार्थी परेशान है, छात्र छात्राओं के समर्थन में एचएस कॉलेज में धरना पर बैठे एबीवीपी के सदस्य.

Munger News: CBSE सेमेस्टर-2 के रिजल्ट में गड़बड़ी, एचएस कॉलेज में ABVP का धरना जारी

मुंगेरः बिहार के मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन नगर के हरि सिंह महाविद्यालय सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर-2 सत्र 2023-27 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. हरि सिंह महाविद्यालय सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर-2 सत्र 2023-27 के परीक्षा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में कई छात्रों को किसी-किसी विषय में इंटरनल मार्क्स के कॉलम को खाली रखा गया. जिसमें कोई अंक नहीं दी गई और उनका परीक्षा परिणाम प्रमोटेड कर दिया गया. जिस कारण ऐसे परीक्षार्थियों का बैक लग गया. 

सेमेस्टर टू की परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर इकाई के छात्र नेता और सदस्य छात्र-छात्राओं के समर्थन में उतर आए और महाविद्यालय में तालाबंदी के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एबीवीपी के छात्र नेता और सदस्यों ने बताया कि जब तक रिजल्ट में सुधार नहीं हो जाता तब तक धरना के साथ तालाबंदी जारी रहेगा. 

यह भी पढ़ें- Bihar Business Connect 2024 का शुभारंभ, 40 से अधिक कंपनियों ने दिखाया इंट्रेस्ट, IT सेक्टर में 4 हजार करोड़ रुपए के निवेश की दिखाई रुचि

धरना पर बैठे एबीवीपी के छात्र नेताओं ने बताया कि पिछले वर्ष भी स्नातक सेमेस्टर 1 में भी इन छात्र-छात्राओं के साथ ऐसी ही स्थिति रही थी. जिसको लेकर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने इसमें सुधार करवाने को लेकर छात्र-छात्राओं से आवेदन भी लिया था, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं कराया गया और छात्र-छात्राओं को बैक पेपर का फिर से फॉर्म भरकर परीक्षा देना पड़ा था. सीबीएस सेमेस्टर टू के परीक्षा परिणाम प्रमोट कर दिए जाने से नाराज छात्र छात्रा भी धरना पर बैठकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विरोध में जमकर नारेबाजी की. 

निशा, प्राची, रिया, अर्पण, प्रीति कुमारी, रितु, सानू प्रिया, संजना कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, अर्चना कुमारी, रेशमा खातून, वर्षा कुमारी आदि परीक्षा परिणाम में सुधार और गड़बड़ी में सुधार की मांग को लेकर इस समस्या के अविलंब सुधार की मांग की. छात्र साक्षी कुमारी ने बताया कि मेरे इतिहास विषय के इंटरनल मार्क्स के कॉलम को खाली रखा गया है और रिजल्ट को प्रमोट कर दिया गया जिससे हम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. धरना के समर्थन में उप मुख्य पार्षद दीपक कुमार और वार्ड पार्षद विक्की रॉय भी एचएस कालेज पहुंचे और उनकी समस्या से अवगत होते हुए छात्र छात्राओं के इस आंदोलन को जायज बताया. वहीं धरना में जिला संयोजक अंकित जायसवाल, सहित एबीवीपी के सदस्य मौजूद थे.

वहीं प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय को अवगत कराया गया है. वैसे छात्र से आवेदन की मांग की गई है. ताकि उनका परीक्षाफल को सुधार कराया जा सके. धरना स्थल पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर एवं प्रभारी प्राचार्य के द्वारा छात्रों से सकारात्मक वार्ता कर धरणा को समाप्त कराया गया.
इनपुट- प्रशांत कुमार सिंह 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news