Bihar Poitics News: भाई वीरेंद्र ने कहा कि फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले जो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संख्या के बारे में बताया गया था कि 122 संख्या पहले अध्यक्ष के लिए पूरा करें एनडीए वह गलत था. इस तरह से बातों को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए था.
Trending Photos
Bihar Poitics News: बिहार में महागठबंधन में शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि 27 फरवरी को कांग्रेस के 2 और राजद के एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं, अब एक और सियासी धमका बिहार में हो सकता है. दरअसल, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने अपनी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए. भाई वीरेंद्र ने अपने ही पार्टी के डिसीजन को गलत बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग पार्टी को डूबा रहे हैं, पार्टी को गलत दिशा में ले जाना चाहते हैं.
हम लोग लाठी खाकर राजनीति में यहां तक पहुंचे हैं: राजद विधायक
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग लाठी खाकर राजनीति में यहां तक पहुंचे हैं और जो लोग लाठी नहीं खाया है और ढोंग रास्ते आया है, अपने आप को समाजवादी कहता है. किसी भी पार्टी में उन्हीं लोगों का चलेगा. भाई वीरेंद्र ने कहा कि फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले जो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संख्या के बारे में बताया गया था कि 122 संख्या पहले अध्यक्ष के लिए पूरा करें एनडीए वह गलत था. इस तरह से बातों को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए था. उस समय भी विरोध किया था और जब तक राजनीति में रहूंगा उस डिसीजन का विरोध करूंगा.
यह भी पढ़ें: झारखंड़ के सबसे अमीर सांसद हैं जयंत सिन्हा, जानें सबसे गरीब सांसद कौन?
लालू प्रसाद यादव को गलत तरीके से कुछ लोग पढ़ा रहे हैं: भाई वीरेंद्र
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव को गलत तरीके से कुछ लोग पढ़ा रहे हैं और वह लोग पार्टी को डूबा रहे हैं. पार्टी को गलत दिशा में ले जाना चाहते हैं. बहुत लोग कह रहे हैं कि हम समाजवादी हैं और कम्बल ओढ़ के घी पी रहे हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव को कहा था 1990 और 1995 में आप कहते रहते हैं कि माल महाराज के मिर्जा खेले होली और आज मिर्जा ही राजद में होली खेल रहे हैं.