Lok Sabha Election 2024: 'गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक...', PM को लेकर मीसा के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2200202

Lok Sabha Election 2024: 'गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक...', PM को लेकर मीसा के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना

Ravi Shankar Prasad: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के बयान के लिए उनकी आलोचना की.

(फाइल फोटो)

Patna: Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के बयान के लिए उनकी आलोचना की. मीसा ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) केंद्र की सत्ता से बाहर हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी जेल में होंगे. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मीसा को ऐसी टिप्पणी करते हुए सुना गया. 

रविशंकर प्रसाद ने मीसा भारती को ऐसी गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक टिप्पणियां करने के खिलाफ आगाह करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों की याद दिलाई जिसमें वह और उनके परिवार के सदस्य आरोपी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा, 'ऐसे बयान बेहद निंदनीय हैं. प्रधानमंत्री का पद अत्यंत सम्मानित है. देश से कुछ भी छिपा नहीं है. उनके (भारती के) पिता को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया. उनका परिवार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. उन्हें दिवास्वप्न देखना बंद कर देना चाहिए.' 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चार जून को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और राजद को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी चारा घोटाले में लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई जांच में वकील हूं…वह (भारती) खुद, उनकी मां और उनके भाई नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपी हैं. उन्होंने (राजद नेता) आसन्न चुनाव नतीजों से डरकर ऐसा बयान दिया है.' 

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी भारती की टिप्पणी की आलोचना की. सिन्हा ने कहा, 'निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री के खिलाफ मीसा भारती के बयान का संज्ञान लेना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए. वह धमकी दे रही हैं...उनके बयान से पता चलता है कि वे (राजद नेता) कितने डरे हुए हैं.' 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के कई मामलों की जांच कर रही हैं. भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ भारती की टिप्पणी ने राजद की प्रतिशोध की राजनीति को उजागर कर दिया है. पासवान ने संवाददाताओं से कहा, 'लोग जानते हैं कि राजद नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं.' 

(इनपुट भाषा के साथ)

Trending news