Election 2024: झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद राम टहल कांग्रेस में शामिल
Advertisement

Election 2024: झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद राम टहल कांग्रेस में शामिल

Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखण्ड से बीजेपी के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन की. वह 1991 से 2004 और फिर 2014 से 2019 तक रांची लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रहे.

बीजेपी के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी

Jharkhand Lok Sabha Election 2024: पूर्व बीजेपी सांसद राम टहल चौधरी 28 मार्च, 2024 दिन गुरुवार को झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. वह साल 2017 तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े रहे. राम टहल चौधरी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए टिकट से इनकार किए जाने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था.

राम टहल चौधरी साल 1991 से 2004 और फिर 2014 से 2019 तक रांची लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रहे. अब माना जा रहा है कि पूर्व बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस के लोकप्रिय नेता सुबोधकांत सहाय के राजनीतिक जीवन पर ग्रहण लग सकता है.

बीजेपी नेता के तौर पर रांची लोकसभा सीट का पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके रामटहल चौधरी कुर्मी महतो जाति से आते हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी महतो जाति की अच्छी खासी आबादी है. साल 2019 में उम्र के कारण चौधरी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. बीजेपी के फैसले का विरोध करते हुए उन्होंने निर्दलीय के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था. रामटहल चौधरी की जमानत जब्त हो गई. 

यह भी पढ़ें: क्या मैं लालू यादव का पुत्र नहीं हूं? पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू ने पूछ लिया सवाल

रामटहल चौधरी एक राजनेता होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् भी हैं. साल 2019 में उन्हें महज 2.4 फीसदी वोट शेयर मिला था. वहीं, बीजेपी 7,06,828 वोटों के साथ विजेता रही और उसने कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय को 2,83,026 वोटों से हराया. सेठ को 57.21% वोट शेयर मिला था. कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय को 4,23,802 वोट मिले थे, जो लगभग 34.3% वोट शेयर था। चौधरी को केवल 29,597 वोट, 2.4% वोट शेयर मिले थे.

यह भी पढ़ें:धनबाद में सियासी सरगर्मी बढ़ी, ढुल्लू महतो बोले- कोई किसी भी पार्टी या....

 

Trending news