शाम 7 बजे बिहार भाजपा कोर कमेटी की दिल्ली में होगी बड़ी बैठक, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2144897

शाम 7 बजे बिहार भाजपा कोर कमेटी की दिल्ली में होगी बड़ी बैठक, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद

Bihar News In hindi: बिहार भाजपा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है बिहार भाजपा की कोर कमेटी की गुरुवार शाम दिल्ली में शाम 7 बजे बैठक होने वाले हैं.

शाम 7 बजे बिहार भाजपा कोर कमेटी की दिल्ली में होगी बड़ी बैठक, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद

Patna: Bihar News In hindi: बिहार भाजपा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है बिहार भाजपा की कोर कमेटी की गुरुवार शाम दिल्ली में शाम 7 बजे बैठक होने वाले हैं. इस बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पार्टी महासचिव मंगल पांडे शामिल हो सकते हैं. बैठक में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सहयोगी दलों से तालमेल, गठबंधन का स्वरूप, सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया जाएगा.

बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब एनडीए के प्रमुख घटक दल लोजपा आर के नेता चिराग पासवान और रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं. इन दोनों नेताओं ने पिछले दिनों पीएम मोदी की तीन रैलियों से दूरी बनाए रखी है. पीएम मोदी ने 2 मार्च को औरंगाबाद और बेगुसराय और 6 मार्च को बेतिया में रैली की थी और बिहार को करोड़ों रुपयों की सौगात दी थी, लेकिन इन दोनों नेताओं की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. 

इस बीच खबर आ रही है कि महागठबंधन की ओर से चिराग पासवान को इंडिया में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है. इतना ही नहीं, चिराग पासवान को 7 सीटों का आफर भी दिया गया है. हालांकि चिराग पासवान ने इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला नहीं लिया है और सूत्रों का यह भी कहना है कि लोजपा आर के अधिकांश नेता एनडीए में रहकर ही चुनाव लड़ने के हिमायती हैं. ऐसे में चिराग पासवान के लिए कोई भी फैसला कर पाना आसान नहीं होगा.

सबसे बड़ी बात परसेप्शन को लेकर हो सकती है. अगर चुनाव के ऐन मौके पर चिराग पासवान महागठबंधन में जाते हैं तो यह तेजस्वी यादव और कांग्रेस के लिए बड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त हो सकती है तो एनडीए को करारा झटका लग सकता है.

Trending news