Bihar Politics: विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दी चुनौती, नरसंहार पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2559984

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दी चुनौती, नरसंहार पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा

Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव की 'माई-बहिन मान योजना' को लेकर कहा कि वो पहले वे राजद काल के नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा करें.

विजय कुमार सिन्हा

लखीसराय: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. उन्होंने इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की 'माई-बहिन मान योजना' की घोषणा को लेकर कहा कि वह लोगों को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो वे राजद काल के नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा करें.

लखीसराय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि 15 साल तक तेजस्वी यादव के माता-पिता मुख्यमंत्री रहे. उसके बाद उन्हें भी सत्ता में काम करने का मौका मिला, लेकिन कभी गरीबों और महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तेजस्वी यादव राजद शासनकाल के दौरान नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा करें. उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए दर्जनभर से ज्यादा योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका पैसा उनके खाते में सीधे हस्तांतरित होता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी की 'माई बहिन मान योजना' पर अशोक चौधरी का तंज, ‘चांद और तारे भी लाएंगे’

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिस तरह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्य कर रहे हैं , उसकी हड़बड़ाहट में राजद नेता ऐसी घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही उनकी बेचैनी बढ़ गई है. उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो सरकार 'माई-बहिन मान योजना' शुरू करेगी, जिसके तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा था कि बिहार का नवनिर्माण महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरा है. इस योजना के तहत बिहार की प्रत्येक महिला के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 2,500 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news