Jharkhand Crime: धनबाद के टाटा म्यूचुअल फंड्स के कार्यालय मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2073242

Jharkhand Crime: धनबाद के टाटा म्यूचुअल फंड्स के कार्यालय मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand News: धनबाद में एक युवती का शव बरामद हुआ है. युवती घर से सहेली की शादी में जाने के लिए निकली थी.

 

Jharkhand Crime: धनबाद के टाटा म्यूचुअल फंड्स के कार्यालय मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

धनबादः झारखंड के धनबाद में दोपहर से लापता एक युवती का शव शहर में एक म्यूचुअल फंड कंपनी के दफ्तर से बरामद किया गया. ये मामला धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम प्लाजा का है. जहां टाटा म्युचुअल फंड्स के पूर्व कर्मी निशा का शव उसके ही पूर्व कार्यालय में संदेहास्पद स्थिति में पाया गया.

घटना के संबंध में मृतिका निशा कुमारी के पिता मनईटांड़ निवासी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे वह अपनी बेटी को लेकर बैंक मोड़ चौराहा के पास पहुंचे. उनकी बेटी को अपनी एक सहेली की शादी में जाना था. वहां वह पिता की गाड़ी से यह कह कर उतर गई कि उसे शादी के लिए कुछ खरीददारी करनी है. शादी धनसार थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर में थी. 

इसके बाद देर रात तक बेटी के घर नहीं पहुंचने पर निशा के परिजन परेशान होकर बेटी को ढूंढने लगे. उसका कहीं पता नहीं लगने पर वह पुलिस के पास पहुंचे. जिसके बाद आज सुबह निशा का शव श्रीराम प्लाजा के दूसरे तल्ले पर स्थित टाटा म्युचुअल फंड्स के कार्यालय में संदेहास्पद स्थिति में पड़ा मिला. 

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी निशा कुमार का विवाह 7 दिसंबर 2023 को हुआ था. उससे पूर्व वह इसी कार्यलय में काम करती थी, लेकिन विवाह के बाद उसने काम छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि अपनी सहेली की शादी में जाने के लिए निकली उनकी बेटी आखिर टाटा म्युचुअल फंड के कार्यालय कैसे पहुंची? उन्होंने हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस से जांच की मांग की. 

वहीं निशा का शव आज सुबह सबसे पहले कार्यालय की सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों ने देखा. निशा का सिर कार्यालय में रखे कुर्सी पर था, जबकि उसका बाकी का शरीर फर्श पर पड़ा था. उसके पीठ पर चाकू घोंपने के भी निशान मिले है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करने में जुटी है.

इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा

यह भी पढ़ें- Jharkhand: सीएमओ के इलाके में सीआरपीएफ की एंट्री पर सियासत गरमाई, JMM का आरोप- राष्ट्रपति शासन की साजिश थी...!