पत्नी सरिता ने पति बच्चू यादव की कराई थी हत्या, प्रेमी और दोस्त ने मारी थी गोली, पुलिस का खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592357

पत्नी सरिता ने पति बच्चू यादव की कराई थी हत्या, प्रेमी और दोस्त ने मारी थी गोली, पुलिस का खुलासा

Jamui Crime News: जमुई पुलिस ने बच्चा यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी सरिता ने अपने पति बच्चू यादव की गोली मारकर हत्या कराई थी. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

जमुई न्यूज

Jamui News: जमुई जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के पटेशनाथ रोड जंगल में बच्चू यादव की गोलीमार हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी और उसके हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के धरवा गांव निवासी बच्चू यादव की हत्या जमीन अपने मन से बेच देने को लेकर उसकी पत्नी सरिता देवी अपने प्रेमी और उसके चार दोस्त दीपक समेत अन्य के साथ मिलकर गोली मारकर 22 नवंबर 2024 को हत्या कर दी थी. 

बच्चा यादव हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के मोबाइल समेत तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुछ संदिग्ध को चिन्हि्त कर अनुसंधान की शुरुआत की. जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक बच्चू यादव की पत्नी सरिता देवी उसके प्रेमी और तीन उसके दोस्त दीपक और अन्य के साथ मिलकर पहले 22 नवंबर 2024 को बच्चू यादव को बुलाया गया और एक कार में बैठाकर उसे मोहनपुर थाना क्षेत्र के पटेशनाथ जंगल ले जाया गया. रास्ते में उसे गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 

पूरे मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर एसपी मदन कुमार आनंद ने अपने कार्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बच्चू यादव हत्याकांड मामले का खुलासा कर लिया गया है. जिसकी हत्या उसकी पत्नी सरिता देवी प्रेमी और प्रेमी के तीन सहयोगी दीपक कुमार और दो अन्य ने गोली मारकर हत्या की थी. 

यह भी पढ़ें:'पहले इंग्लिश सीखे, हाईजैक क्या होता है?' बीजेपी नेता शाहनवाज ने तेजस्वी को घेर लिया

एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि इस हत्या में शामिल सरिता देवी, दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन अन्य लोग जो फरार चल रहा है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, मृतक बच्चू यादव की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि उसके पति सारी जमीन को धीरे-धीरे बेच रहा था, जिस कारण उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें:3 दिन बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर, किसान की गला काटकर हुई थी हत्या

रिपोर्ट: अभिषेक निरला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news