Jamui News: बिहार के जमुई जिले में हल्की बारिश के बीच अचानक हुई वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों बाहर मवेशी को चरा रहे थे, तभी ये घटना हुई.
Trending Photos
Jamui News: बिहार के जमुई जिले के सोनो प्रखंड के चरका पत्थर थाना क्षेत्र में अचानक हुई हल्की बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. अचानक दो लोगों की मौत होने के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया.
घटना के बाद लोगों की लगी भीड़
इस अचानक हुई घटना को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. वहीं, दोनों मृतक की पहचान चरका पत्थर थाना क्षेत्र के मकरकेन गांव निवासी खूभलाल यादव और सिंघेश्वर कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में सियार का आतंक, कई लोगों को निशाना बना किया घायल, ग्रामीणों ने एक को मारा
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सुचना
वहीं, घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 की पुलिस को दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दोनों मृतक को देखकर चरका पत्थर थाना को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें: मेले में नाश्ता करने से परिवार के 6 लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार, अस्पताल में भर्ती
बाहर मवेशी चरा रहा था दोनों युवक
वहीं, चरका पत्थर थाना पुलिस के द्वारा दोनों मृतकों की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उसके बाद दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा जाएगा. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों एक साथ बहियार में मवेशी चरा रहे थे. तभी अचानक हुई बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. दोनों के मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
इनपुट - अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!