अरे बाबा! ऑटो में संभाल बैठना, कहीं आपकी सीट के नीचे शराब तो नहीं, जमुई में धर लिए गए चालक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2549957

अरे बाबा! ऑटो में संभाल बैठना, कहीं आपकी सीट के नीचे शराब तो नहीं, जमुई में धर लिए गए चालक

Jamui Crime News: जमुई में उत्पाद विभाग की टीम ने 378 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक ऑटो वाहन को जब्त किया. साथ ही ऑटो चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है.

आबकारी विभाग ने शराब सहित एक ऑटो जब्त किया

Jamui News: बिहार के जमुई में उत्पाद विभाग ने 8 दिसंबर, 2024 दिन रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उत्पाद विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एएसआई रौशन कुमार समेत अन्य उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान रविवार की देर शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर वाहन जांच के क्रम में 42 पेटी यानी 378 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक ऑटो वाहन को जब्त किया है. 

इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत

उत्पाद विभाग टीम ने इस कार्रवाई के दौरान ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक की पहचान बोकारो जिले के सारम गांव निवासी नंदलाल प्रसाद के रूप में हुई है. उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है. 

378 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ डुमरी चेकपोस्ट पर की जा रही वाहन जांच के दौरान खाली टीन लदा एक ऑटो वाहन की तालाशी ली गई. जब टीन को हटाया गया तो उसके नीचे रखा 42 पेटी यानी 378 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

​यह भी पढ़ें:Nalanda Crime: कपड़ा एक्सचेंज करने के बहाने मॉल घुसे बदमाश, और फिर...

चालक से पूछताछ की जा रही है

सुभाष कुमार ने बताया कि चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब झारखंड से जमुई लाई जा रही थी. जमुई से किसी दूसरे चालक के द्वारा आगे लेकर जाया जाता. फिलहाल, चालक से पूछताछ की जा रही है और की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला

यह भी पढ़ें:अक्षरा सिंह ही नहीं, इस एक्ट्रेस के साथ भी हिट थी पवन सिंह की जोड़ी!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news