Tejashwi yadav: बिहार के डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीपीएससी की 70वीं परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.
Trending Photos
पटना: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को लेकर लगातार संशय की स्थिति बनी हुई है. वहीं इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीपीएससी को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है. उन्होंने परीक्षार्थियों की समस्या के समाधान को लकेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समय रहते अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम उनकी लड़ाई लड़ेंगे.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लिखे अपने पत्र कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को काफी समस्या हो रही है. फॉर्म भरने की आखिरी तिथी से दो-तीन दिन पहले सर्वर के ठीक से काम नहीं करने के चलते लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षआ का फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, जो उनके भविष्य और सतत परिश्रम के लिए एक आघात है. तेजस्वी यादव ने आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी सफलता के लिए फॉर्म भरने में असमर्थ रहे अभ्यर्थी को ही आयोग द्वारा उल्टे अगंभीर ठहराया जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि अभिभावकों और अभ्यर्थियों को अभी तक इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि आयोग नॉर्मलाइजेशन लागू करेगा या नहीं? फॉर्म भरवा देने के बाद भी पूरी परीक्षा पद्धति की जानकारी अभी तक अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाई है, जो उनके लिए अन्यायपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रणाली सदैव से और सामान्य रूप से विवादित रही है. अगर किसी अभ्यर्थी को कठिन प्रश्न का उत्तर पता है तो उसके लिए यह प्रश्न सरल है.
ये भी पढ़ें- BPSC 70वीं CCE एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, bpsc.bih.nic.in पर आसानी से कर पाएंगे चेक
तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में सरकार से मांग करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए पांच अतिरिक्त दिन दिए जाए ताकि जो अभ्यर्थी आयोग की नाकामी अथवा सर्वर की खामी के कारण फॉर्म नहीं भर सके वह फॉर्म भर सकेंगे. इसके अलावा तेजस्वी ने बीपीएससी की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है, ताकि अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!