BPSC 70th CCE Exam के अभ्यर्थी दें ध्यान, एक गलती और परीक्षा केंद्र में एंट्री हो जाएगी बैन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2550533

BPSC 70th CCE Exam के अभ्यर्थी दें ध्यान, एक गलती और परीक्षा केंद्र में एंट्री हो जाएगी बैन

BPSC 70th CCE Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं पीटी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश दिया है. अभ्यर्थी यहां उसे पढ़ सकते हैं.

बीपीएससी

पटना: बिहार में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी हो दई है. आयोग ने ये साफ कर दिया है परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं नॉर्मलाइजेशन के हो रहे विवाद को भी अब शांत कर दिया गया है. इस बीच आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. इस एडमिट कार्ड में फिलहाल शहर का नाम और सेंटर कोड के बारे में बताया गया है. परीक्षा किस केंद्र पर होगी इस बारे में 10 दिसंबर को बताया जाएगा.

बता दें कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा एकीकृत 13 दिसंबर को दोपहार 12 बजे से 2 बजे तक राज्य के विभिन्न जिलों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाल है. परीक्षा में शामिल होने से पहले आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमीन विवाद में हुई मारपीट तो NH पर काटा बवाल, जाम किया जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग

- अभ्यर्थी को Username एवं Password से Login करने के बाद अपने Dashboard पर जाकर "Download Admit Card" बटन पर Click करते हुए अपना e-Admit Card डाउनलोड करना होगा.

- e-Admit Card में अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केन्द्र कोड एवं जिला का नाम अंकित है.

- सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ e-Admit Card की एक अतिरिक्त कॉपी परीक्षा केन्द्र पर ले जाना है और परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द करना है.

- परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 10 दिसंबर से Dashboard पर उपलब्ध हो जाएगी.

- ध्यान देने वाली बात ये है कि परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. ऐसे में अभ्यर्थी निर्धारित समय सुबह 09:30 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर निश्चित रूप से उपस्थित हो जाएं.

- परीक्षा में सभी प्रश्नों के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक Negative Marking की जाएगी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news