BPSC Admit Card 2024: बीपीएससी जल्द ही 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाली है. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (CCE) के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आयोग जल्दी है एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिसके बाद जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसमें उपस्थित होने वाले हैं वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 और 14 दिसंबर, 2024 को किया जाने वाला है.
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया और समाचारों में ऐसी भ्रामक खबरें फैलाइ जा रही थी कि परीक्षा की तारीख को 13 दिसंबर से बदलकर 19 जनवरी, 2025 कर दी गई है. जिसके बाद बीपीएससी ने इन खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट कहा कि परीक्षा पहले से तय समय पर ही आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, समय, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र का पता के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए जाएंगे. बता दें कि इस परीक्षा के जरीए बीपीएससी कुल 2,027 पदों पर बहाली कर रही है. पहले 1,957 पदों पर बहाली होने वाली थी. जिसे बाद में बढ़ाकर 2027 कर दिया गया था. वहीं पहले आवेदन की तारीख 18 अक्टूबर थी लेकिन इसे भी बढ़ाकर 4 नवंबर कर दिया गया था.
ऐसे करें BPSC Admit Card 2024 डाउनलोड(How To Download BPSC Admit Card 2024)
उम्मीदवारो को सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
यहां दिख “70वीं CCE प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड” के लिंक पर करने के बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें.
अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और परीक्षा में शामिल होने के लिए उसका प्रिंटआउट लें.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!