Bihar News: आईटी कंपनियों को अब बिहार पसंद आने लगा है. IT नीति 2024 के तहत निवेश का लाभ हासिल करने के लिए 20 IT कंपनियों ने विभाग में पंजीकरण करा लिया है, इसमें एयरटेल भी शामिल है.
Trending Photos
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बिहार को आईटी हब बनाने में जुटे हुए हैं. राज्य में आइटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में आधारभूत संरचना को विकसित किया जाएगा. इससे आइटी सेक्टर के उद्यमियों को आमंत्रित करने और निवेश बढ़ाने में सहायता मिलेगी. आईटी कंपनियों को भी बिहार अब पसंद आने लगा है. यही वजह है कि अगले वर्ष तक आइटी सेक्टर से 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश लाने की तैयारी हो रही है. इसमें भी 650 करोड़ रुपए का निवेश बहुत जल्द होने वाला है. जिससे राज्य में 42 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. इनमें प्रत्यक्ष रूप से 12 हजार से अधिक व अप्रत्यक्ष रूप से 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
बिहार सरकार लगातार इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग (ESDM), डेटा सेंटर, ड्रोन, लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों से बातचीत करके प्रदेश में भारी निवेश के लिए रोडमैप तैयार कर रही है. जानकारी के मुताबिक, CTRLS जैसी बड़ी कंपनी 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. IT नीति 2024 के तहत निवेश का लाभ हासिल करने के लिए 20 IT कंपनियों ने विभाग में पंजीकरण करा लिया है. इसमें दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- बिहार में जल्द आने वाली है बम्पर भर्ती, 2.11 लाख पदों पर होगी बहाली, देखें लिस्ट
किन कंपनियों ने दिखाई रूचि?
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!