Lok Sabha Election 2024: निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने गिरिडीह सीट से भरा पर्चा, फिर हो गए अरेस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2230327

Lok Sabha Election 2024: निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने गिरिडीह सीट से भरा पर्चा, फिर हो गए अरेस्ट

Lok Sabha Election 2024: गिरिडीह सीट पर जयराम महतो के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. इस सीट पर एनडीए ने मौजूदा सांसद आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी और इंडिया गठबंधन ने झामुमो के विधायक मथुरा महतो को मैदान में उतारा है.

Lok Sabha Election 2024: निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने गिरिडीह सीट से भरा पर्चा, फिर हो गए अरेस्ट

रांची: गिरिडीह लोकसभा सीट से चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को पुलिस ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी रांची पुलिस ने विधानसभा घेराव को लेकर नगड़ी थाना क्षेत्र में दर्ज केस में जारी वारंट के आधार पर की है.

झारखंड में स्थानीय नीति और युवाओं के मुद्दों पर जोरदार आंदोलनों से जयराम महतो पिछले चार सालों में बड़े क्राउड पुलर लीडर के तौर पर उभरे हैं. उन्हें झारखंड में सियासी तौर पर प्रभावशाली कुर्मी जाति का बड़ा नेता माना जाता है. उन्होंने झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति नामक संगठन बनाया है, जिसने इस बार झारखंड की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

गिरिडीह सीट पर जयराम महतो के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. इस सीट पर एनडीए ने मौजूदा सांसद आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी और इंडिया गठबंधन ने झामुमो के विधायक मथुरा महतो को मैदान में उतारा है. बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे जयराम महतो ने बोकारो में नामांकन दाखिल किया. उनके बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें रांची लाया जा रहा है.

जयराम महतो 2022 में झारखंड विधानसभा के घेराव में शामिल हुए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर निषेधाज्ञा और बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़िए- हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद PMLA कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

 

Trending news