Pitru Paksha Mela 2024: गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी पूरी हो गई है. बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा इस मेले का उद्घाटन करेंगे.
Trending Photos
गया: बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसको लेकर विष्णुपद मंदिर और देवघाट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे मेले पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद ली जाएगी. मेले का उद्घाटन मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा करेंगे. गया के डीएम त्यागराजन एसएम ने बताया कि पितृपक्ष मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. इस बार इस मेले में लगभग 15 लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए गया के गांधी मैदान मे टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, जिसमें 2500 हजार तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. टेंट सिटी में तीर्थयात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. साथ ही साथ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में भी स्पेशल पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, जिससे किसी प्रकार कि अप्रिय घटना ना हो. देवघाट में भी तीर्थयात्रियों के लिए काफी सुविधा की गई है. मेले में साफ सफाई का भी प्रबंध किया गया है.
मेले में सुरक्षा को लेकर गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मेला को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर जगह - जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और वाच टावर भी बनाया गया है. सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन की मदद से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी. साथ ही साथ पुलिस बल की भी पूरे क्षेत्र में तैनाती की गई है. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए स्पेशल पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया.
गया डीएम त्यागराजन और एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार की शाम दलबल के साथ विष्णुपद सहित पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. त्यागराजन ने बताया कि मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर बिहार के मंत्री प्रेम कुमार तथा मंत्री संतोष सुमन भी उपस्थित रहेंगे। यह मेला दो अक्टूबर तक चलेगा.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!