Patna Latest News: पटना में आगने की घटना सामने आई है. आग एक बुटिक सेंटर में लगी है. दमकल विभाग घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया. विभाग ने आग पर किसी तरह से काबू पाया.
Trending Photos
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक बिल्डिंग में आग लग गई. अपार्टमेंट के तीसरे तले पर बुटीक में आग लगी. बताया जा रहा है कि आग लगी की घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाख हुआ. पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बंदर बाजी का स्थित व्हाइट हाउस अपार्टमेंट के बुटीक में लगी भयंकर आग लगी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 8 से 10 गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह AC में शॉर्ट सर्किट होने के कारण बताया जा रहा है. अग्निशमन पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने पुष्टि की.
6 नवंबर को भी हुई थी आग लगने की घटना
6 नवंबर, 2024 दिन बुधवार को पटना के पत्रकार नगर थाना के बिल्डिंग में आग लग गई थी. बुधवार की सुबह-सुबह आग लगी की घटना हुई थी. जो पुलिसकर्मी इस बिल्डिंग में रहते थे, वह फंस गए थे. दमकल को सूचना देने के बाद दमकल की पांच बड़ी गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी. दमकल की हाइड्रोलिक गाड़ी के माध्यम से ऊपरी बिल्डिंग में फंसे हुए तीन पुलिसकर्मियों को रेस्क्यू कर निकाला गया था.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में छठ घाट पर हादसा, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान शख्स की मौत
आग लगी की घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग काफी तेजी से बिल्डिंग में फैली और ऊपरी मंजिल में होने के कारण ज्यादातर पुलिसकर्मी नीचे से निकल गए. ऊपर की बिल्डिंग में तीन पुलिसकर्मी फस गए थे. जिसको दमकल की बड़ी हाइड्रोलिक गाड़ी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja: छठव्रतियों का आज खत्म होगा निर्जला उपवास, उगते सूर्य को देंगी अर्घ्य
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!