Bihar Honeymoon Destinations: छठ का त्यौहार खत्म होने के बाद अब बिहार में शादियों का सीजन शुरू हो गया है. नवंबर और दिसंबर के महीने में बिहार कई लोगों की शादी होने वाली है. ऐसे में लोगों अपने पार्टनर के साथ अभी से ही हनीमून पर जाने की प्लानिंग करने लगे है.
गया में स्थित गुरपा पहाड़ गुरुपद गिरि और कुक्कुट पद के नाम से भी प्रसिद्ध है. बिहार-झारखंड सीमा से 50 किमी की दूरी पर स्थित गुरपा हिल स्टेशन का प्राकृतिक नजारा देकने में बड़ा ही मनमोहक लगता है. यहां से जंगल, झरना, सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखना काफी रोमांचित करता है. कहा जाता है कि इस पहाड़ी पर भगवान विष्णु के पद चिन्ह भी मौजूद हैं.
गया के धुंगेश्वर में प्राग्बोधि हिल स्टेशन पर राजकुमार सिद्धार्थ ने संसार को त्यागने के बाद 6 साल तक तपस्या की थी. इस पहाड़ी पर एक छोटी सी गुफा और एक गुफा भी है. इस हिल स्टेशन पर घूमने का सही समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का होता है.
बिहार के गया जिले में ही एक और हिल स्टेशन ब्रह्मजुनी पहाड़ी अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है. यहां से दिखने वाले घने जंगल, हरे-भरे मैदान और कई ऐतिहासिक गुफाएं किसी का भी मन मोहने के लिए काफी है.इस जगह को इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए भी जानी जाती है. मानसून के बाद यहां का नजारा और भी ज्यादा मनमोहक हो जाता है.
गया के विष्णुपद मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित रामशिला पहाड़ी की गिनती बिहार के प्रमुख पहाड़ी स्थलों में की जाती है. इस पहाड़ी के शीर्ष पर एक मंदिर बना हुआ है. साथ ही पहाड़ी के ऊपर से देखने पर चारों तरफ का नजारा काफी सुंदर दिखता है. इस हिल स्टेशन पर भगवान के कई मंदिर हैं.
गया में ही स्थित प्रेतशिला पहाड़ी का अपना ही महत्व है. अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो आप इस हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. प्रेतशिला पहाड़ी के स्थित ब्रह्म कुंड और यहां से गया शहर के सुंदर नजारे आपका मन मोहने के लिए काफी है. हर साल यहां लाखों लोग अपने पूर्वजों की आत्माओं के लिए पिंड दान करने आते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़