जहानाबादः दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर रखी जाएगी कड़ी नजर, चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा, डीएम ने दिए निर्देश
Advertisement

जहानाबादः दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर रखी जाएगी कड़ी नजर, चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा, डीएम ने दिए निर्देश

बिहार के जहानाबाद में दुर्गा पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. रविवार को कलेक्ट्रेट के ग्राम फ्लेक्स भवन में डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई.

जहानाबादः दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर रखी जाएगी कड़ी नजर, चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा, डीएम ने दिए निर्देश

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में दुर्गा पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. रविवार को कलेक्ट्रेट के ग्राम फ्लेक्स भवन में डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई. जिसमें मुख्य रूप से कल से शुरू होने वाला दुर्गा पूजा मेले को लेकर सभी पदाधिकारी को डीएम ने निर्देश दिए.  

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सजग
डीएम ने कहा कि इस बार किसी तरह की कोई भी अप्रिय घटना न हो. इसके लिये पूर्ण रूप से तैयारी की गई है. सभी जगहों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. वर्ष 2019 में दुर्गा पूजा में जिस तरह से घटना हुई थी. उस तरह की कोई भी वारदात न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सजग है. 

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से रखी जाएगी नजर 
जिलाधिकारी  ने आगे बताया कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मी ड्यूटी के दरमियान किसी तरह की कोताही करते हैं तो उसे जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी. डीएम ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जायेगी. इधर एसपी दीपक रंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर कुल 134 प्वाइंट बनाये गए है. सभी जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. किसी भी शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है. 

कई अधिकारी बैठक में रहे मौजूद  
एसपी दीपक रंजन ने आगे बताया कि पूजा में व्यवधान डालने वाले अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं इस बैठक में डीएम रिची पांडेय, एसपी दीपक रंजन एएसपी हरिशंकर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार और जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.  
(इनपुट-मुकेश कुमार)

यह भी पढ़े- Navratri Special: झारखंड के चार देवी पीठों में होता है 16 दिनों का नवरात्रि अनुष्ठान, हस्तलिखित पुस्तक के अनुसार होती है पूजा

Trending news