स्कूल से गायब हुए बच्चे, पुलिस ने 48 घंटे में दोनों की कराई सकुशल वापसी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1673627

स्कूल से गायब हुए बच्चे, पुलिस ने 48 घंटे में दोनों की कराई सकुशल वापसी

परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद भी न मिलने पर इस मामले की शिकायत कलेर थाने में दर्ज कराई गई. बच्चों के गायब होने पर परिजन किसी अनहोनी से आशंकित थे. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी.

स्कूल से गायब हुए बच्चे, पुलिस ने 48 घंटे में दोनों की कराई सकुशल वापसी

गया: अरवल जिले के कलेर थाने की पुलिस ने गुमशुदा दो बच्चों को 48 घंटे के भीतर बरामद किया है. इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने कलेर थाने में शिकायत दर्ज कराई की मेरा बेटा और भाई गुरुकुल आवासीय क्लासेज कलेर में आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहा था. जिसका नाम पवन कुमार पिता राजू पासवान ग्राम देवकली थाना रामपुर चौरम वहीं सौरभ कुमार उम्र 10 वर्ष पिता हरि पासवान ग्राम देवकुली थाना रामपुर चौरम के है जो कलेर विद्यालय से बिना सूचना के ही गुरुवार की रात्रि में स्कूल से निकल गया और वापस नहीं आया आए. 

परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद भी न मिलने पर इस मामले की शिकायत कलेर थाने में दर्ज कराई गई. बच्चों के गायब होने पर परिजन किसी अनहोनी से आशंकित थे. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी. इस क्रम में दोनों बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. कलेर थाने में मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशक पुलिस ने टीमें गठित कर गायब दोनों बच्चों की तलाश में जुट गई. 

इस अभियान के तहत सम्भ्रांत लोगो को भी जरिये सोशल मिडिया और व्हाटसेप ग्रुप के माध्यम से बालकों के गुमशुदा होने के बावत अवगत कराया गया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम पटना और मुजफ्फरपुर छापेमारी किया गया छापेमारी का आधार एक मोबाइल नंबर के लोकेशन पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर तक छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पुलिस को नंबर के आधार पर जो व्यक्ति को पकड़ा गया वह ट्रक ड्राइवर के रूप में पहचान की गई और उससे पूछताछ की गई. 

पूछताछ में मोबाइल नंबर एक डिजिट गलत डायल होने पर पुलिस उसी आधार में पटना और मुजफ्फरपुर में छापेमारी की. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की दोनो बच्चे कलेर थाना अंतर्गत अग्नूर नहर के समीप सोए हुए है. जैसे ही पुलिस का सूचना मिली तो वो फोरन वहां पहुंची और दोनों बच्चो को सुरक्षित लेकर परिजनों को सौंप दिया. 

इनपुट- संजय

ये भी पढ़िए-  Mann ki baat 100th episode: PM मोदी को भा गया बिहार-झारखंड की इन हस्तियों का गुडवर्क, मन की बात का बनाया हिस्सा

 

Trending news