Motihari Road Accident: मोतिहारी में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, तीन महिला शिक्षिकाएं घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2533482

Motihari Road Accident: मोतिहारी में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, तीन महिला शिक्षिकाएं घायल

Motihari Accident: तीन महिला शिक्षिकाएं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को चिंताजनक बताया और इलाज के लिए विशेष टीम लगाई गई है.

 

Motihari Road Accident: मोतिहारी में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, तीन महिला शिक्षिकाएं घायल

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की जान चली गई, जबकि तीन महिला शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह हादसा पूर्वी चंपारण जिले के मधुबनी घाट के पास हुआ. घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है.

कैसे हुआ हादसा
मधुबन के भेलवा स्कूल में कार्यरत शिक्षक नरेश राम अपने तीन सहयोगी महिला शिक्षकों के साथ ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में नरेश राम की मौके पर ही मौत हो गई.

घायल शिक्षिकाओं का इलाज जारी
घटना में तीन महिला शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. मृत शिक्षक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने घटनास्थल से ऑटो और टैंकर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों में रोष
इस हादसे ने स्थानीय लोगों में रोष पैदा कर दिया है. वे सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसों की मुख्य वजह मान रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ ही यह घटना बिहार में लगातार हो रहे सड़क हादसों की एक और कड़ी है. प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देकर सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए. मृतक शिक्षक नरेश राम की मौत ने उनके परिवार और शिक्षण समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है.

ये भी पढ़िए- हेमंत सोरेन चौथे कार्यकाल की आज लेंगे शपथ, इंडिया गठबंधन की बनेगी नई सरकार

Trending news