Motihari News: मुंशी सिंह महाविद्यालय में 85.45 लाख रुपये की सरकारी राशि का गबन, बीबीए की सहायिका पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2322350

Motihari News: मुंशी सिंह महाविद्यालय में 85.45 लाख रुपये की सरकारी राशि का गबन, बीबीए की सहायिका पर प्राथमिकी दर्ज

Motihari News: मोतिहारी के मुंशी सिंह महाविद्यालय में 85.45 लाख रूपये की सरकारी राशि का गबन किया गया है. ये गबन बीबीए विभाग में हुआ है. इस गबन का आरोप बीबीए की सहायिका अंजू कुमारी पर लगा है. 

मोतिहारी के मुंशी सिंह महाविद्यालय

मोतिहारी: Motihari News: बिहार के मोतिहारी शहर के मुंशी सिंह महाविद्यालय में 85.45 लाख के सरकारी राशि के गबन का मामला उजागर हुआ है. इतनी बड़ी राशि का गबन बीबीए विभाग में हुआ है. गबन का आरोपी बीबीए की सहायिका अंजू कुमारी पर लगा है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने मामला उजागर होने के बाद प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया था. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

सहायिका अंजू कुमारी रोहतास जिले के बरदींहा की रहने वाली है. फिलहाल कॉलेज कैम्पस स्थित विभागीय क्वार्टर में रहती है. बताया जाता है कि वर्ष 2012 से लेकर 2022 तक लगातार सरकारी राशि का गबन हुआ है. यह राशि छात्रों के नामांकन, परीक्षा शुल्क और पंजीयन शुल्क फार्म की है. पिछले दस वर्षो से छात्रों से प्राप्त राशि को बीबीए के बैंक खाता में डाला ही नहीं गया. 

प्राचार्य का आरोप है कि बीबीए की सहायिका ने सरकारी राशि गटकने के लिए जान-बुझ कर कैश बुक के साथ-साथ नामांकन रजिस्टर, एफसीआर व डीसीआर रजिस्टर का संधारण नहीं किया गया. बीबीए विभाग से गबन की बू आने के बाद सच्चाई पता करने के लिए प्राचार्य ने जब उपलब्ध कागजातों की जांच के लिए सहायिका कई बार सूचित किया, लेकिन सहायिका ने कागजात उपलब्ध नहीं कराया. 

उक्त वित्तीय वर्ष का अंकेक्षण विश्वविद्यालय से प्राप्त टेबुलेटिंग रजिस्टर में दर्ज नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर ली गई फीस संरचना की गणना करने पर सरकारी राशि के गबन का मामला सामने आया. प्राचार्य ने यह भी बताया है कि जांच कमेटी के समक्ष सहायिका ने गबन के लगे आरोप को स्वीकार भी किया है. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में गबन होता रहा और किसी की नजर नहीं गई. 

वित्तीय वर्ष

 गबन की राशि

2012-2013 4,62,260
2013-2014 12,91,550
2014-2015  20,21,910
2015-2016 31,08,430
2016-2017 43,63,510
2017-2018 56,21,880
2018-2019 59,39,746
2019-2020 68,49,576
2020-2021 79,27,244
2021-2022 85,45,266

इनपुट- पंकज कुमार, मोतिहारी 

यह भी पढ़ें- Bihar Weather: सावधान! 16 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, जानें अपडेट

Trending news